Youth Panchayat In Rewa: Chandan Pandey got second position in Youth Panchayat in Rewa district
Youth Panchayat In MP : चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार (Madhyapradesh Government )द्वारा पूरे राज्य में चलाए जा रहे यूथ पंचायत महाअभियान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन के लिए शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें नईगढ़ी अंचल के शिवराजपुर ग्राम निवासी युवा समाजसेवी चंदन पाण्डेय ने समस्त रीवा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब आने वाली 23 और 24 जुलाई को भोपाल में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रीवा जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व।
\
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp ) एवं रीवा एस.पी. नवनीत भसीन (Rewa SP NAVNEET BHASIN ) उपस्थित रहे। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector )ने क्षात्रों को संबोधित करते हुए कहा की रीवा(Rewa) के समस्त युवाओं को आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं हमें पूरी आशा है
नईगढ़ी अंचल के समस्त युवाओं के बीच में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है, निश्चित तौर पर इस उपलब्धि को हांसिल करने से नईगढ़ी क्षेत्र का मान बढ़ा है और आने वाले समय में और अधिक मजबूती के साथ राज्य स्तर पर सफलता पाने की कोशिश करेंगे।
सम्पूर्ण रीवा जिले से लगभग 150 युवाओं ने जिले स्तर पर भाग लिया
Also Read This Articles
Satna News : भाभी से प्रेम सम्बन्ध बनाने इश्कबाज देवर ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट/
#chandan Pandey In Youth Panchayat