Indore के वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar)आत्महत्या केस में अब तक का बड़ा खुलासा
Vaishali Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर(Vaishali Thakkar Suicide CASE) आत्महत्या केस में आरोपित राहुल नवलानी की करतूतें धीरे-धीरे उजागर हो रहीं हैं. राहुल ने वैशाली के मंगेतर को अश्लील मैसेज और फोटो भेजे थे। इस मामले में पूछताछ करने के लिए राहुल का पुलिस रिमांड दोबारा बढ़ाया गया है। कोर्ट ने राहुल को 28 अक्टूबर तक रिमांड पर सौंप दिया है। तेजाजीनगर टीआइ आरडी कानवा के मुताबिक राहुल की सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त हो गई थी.
पुलिस ने मांगी रिमांड
पुलिस ने दोपहर को कोर्ट पेश कर 5 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड ही स्वीकृत की। राहुल से इंस्टाग्राम के अकाउंट के संबंध में पूछताछ होना है. पुलिस के अनुसार इसी अकाउंट से राहुल ने वैशाली( Vaishali Thakkar Case) के मंगेतर मितेश गौर को उसके अश्लील फोटो भेजे थे।
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई
यह बात भी सामने आई कि राहुल ने इंस्टाग्राम आइडी वैशाली(Vaishali Thakkar News) के नाम से ही बनवाई थी. बाद में इसे डिलीट भी कर दिया। उसने आइ क्लाउड से भी डाटा उड़ा दिया है। पुलिस डाटा रिकवर करने के लिए इजराइली साफ्टवेयर का उपयोग करने की कोशिश कर रही है। इस बीच राहुल का ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट करवाने पर भी विचार किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राहुल नवलानी तकनीक का एक्सपर्ट है। उसने फरार होने पर उसने सबसे पहले मोबाइल का डाटा डिलीट किया था। आइ क्लाउड से भी डाटा हटा दिया। फैक्टरी रीसेट गायब होने के कारण अब साइबर एक्सपर्ट को भी डाटा नहीं मिल रहा है। अभी तक उसके तीन मोबाइल फोन पुलिस जब्त कर चुकी है। पुलिस ने गूगल वाट्सएप और इंस्टाग्राम से भी इस संबंध में जानकारी मांगी है.
ALSO READ THIS आर्टिकलस
खूबसूरत भाभी के साथ संबंध बना बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर करता रहा रेप फिर..
बेडरूम पर Aalia bhatt का रणवीर कपूर ने खोला.. देखकर दंग रह रहे अंग
Vaishali suicide case: Pornographic photo of girlfriend sent to husband.. big disclosure
Big disclosure so far in Vaishali Thakkar suicide case of Indore
Vaishali Suicide Case: The misdeeds of Rahul Navlani, accused in the TV actress Vaishali Thakkar suicide case, are slowly being exposed. Rahul sent obscene messages and photos to Vaishali’s fiancee. Rahul’s police remand has been extended again for interrogation in this case. The court has sent Rahul to remand till October 28. According to Tejajinagar TI RD Kanwa, Rahul’s remand period ended on Monday.
The police presented the court in the afternoon and sought a remand of 5 days, but the court accepted the remand of only 4 days. Rahul has to be questioned regarding the account of Instagram. According to the police, from this account, Rahul had sent her obscene photos to Vaishali’s fiancee Mitesh Gaur.
It also came to light that Rahul had made his Instagram ID in the name of Vaishali. Later it was also deleted. He also blew data from iCloud. Police is trying to use Israeli software to recover data. Meanwhile, Rahul’s brain mapping and narco test are also being considered.
According to police officials, Rahul Navlani is an expert in technology. When he absconded, he first deleted the mobile data. Also deleted data from iCloud. Now even cyber experts are not getting the data due to factory reset missing. So far three of his mobile phones have been confiscated by the police. Police has also sought information in this regard from Google WhatsApp and Instagram.
#VAISHALI THAKKAR, #indoRE SUICIDE CASE, #MP NEWS, #MP INDORE NEWS, #MP BREAKING NEWS, #INDORE,