सीधी

SIDHI VIRAL VIDEO में मुख्यमंत्री ऑफिस का ट्वीट – अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे गाड़ देंगे !

सीधी वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री ऑफिस का ट्वीट – अपराधियों को १० फुट जमीन के नीचे गाड़ देंगे !

MP SIDHI NEWS  :MadhyaPradesh  के सीधी जिले में पेशाब कांड को लेकर दलित बनाम सवर्ण की राजनीती शुरू हो गयी है । लेकिन मुख्यमंत्री ऑफिस से किया गया एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है ।

 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की – एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे। मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना।

 

अपराधी केवल अपराधी होता है, उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती। सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं, आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने। हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।

 

Office of शिवराज ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट 

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया ट्वीट

 

 

 

 

 

वही सोशल एक्टिविस्ट दिलीप मंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा है की

 

ये बहुत सुंदर और लोक-कल्याणकारी है। मानवीय करुणा का ये भाव सबमें होना चाहिए। सभी मुख्यमंत्रियों को सीखना चाहिए। इससे प्रशासन में अच्छा संदेश जाता है। समाज में कटुता कम होती है। मैंने

जी से भी आग्रह किया था कि वे पीड़ित को गले लगाएँ। उम्मीद है वे भी ये करेंगे।

एक यूजर ने लिखा है की

बहुत हुआ चौहान साहब अपना यह नौटंकी बंद कीजिए, जब व्यक्ति का उम्र हो जाता है तो उसे स्वयं सत्ता से दूर हो जाना चाहिए क्योंकि सत्ता किसी के बाप की जागीर नहीं है, वैसे भी मध्य प्रदेश की जनता ने पिछले बार आपको नकार दिया था, वह तो धूर्तता और पैसे के बल पर आपने दोबारा सरकार बनाया है!

ALSO  Sidhi Viral Video :वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल ये क्या बोल गए? छिड़ गई नई बहस

Related Articles