Rewa News : बाणसागर प्रोजेक्ट में 180 करोड़ का घोटाला, शिकायत के बाद मचा हड़कंप
Rewa news : कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहा जांच रिपोर्ट पर हो कार्रवाई

Rewa News : जल संसाधन विभाग द्वारा बनाई गई नहरों के विस्तार में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता सामने आई है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने संभागायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग उठाई है। इस प्रतिनिधि मंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, अरुण तिवारी आदि ने अपने ज्ञापन के जरिए कहा है कि एक अरब 80 करोड़ 38 लाख 38 हजार 950 रुपए के भ्रष्टाचार की वसूली एवं प्राथमिकी दर्ज करने की मांग उठाई है।
जल संसाधन विभाग के बाणसागर परियोजना में कार्यपालन यंत्री क्योंटी नहर रीवा, अपर पूर्वा नहर, लोअर सिहावल नहर संभाग चुरहट, पुर्वा नहर संभाग दो सतना, पक्का बांध संभाग देवलौंद, त्योंथर नहर संभाग सिरमौर आदि से जुड़े जल उपभोक्ता संथाओं में बड़ी आर्थिक अनियमितता की गई है।
नहरों का विस्तार करते हुए छोटे माइनर और नालियां बनाने की जिम्मेदारी जल उपभोक्ता संथाओं को दिया गया था। इस पर विभाग की एक जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 180 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है।
जिसमें रीवा, सीधी एवं सतना जिले के 28 जल उपभोक्ता संथाओं द्वारा की गई अनियमितता का उल्लेख है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इसके पहले भी अलग-अलग माध्यमों से विभाग के पास शिकायतें आती रही हैं लेकिन उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण अब संभागयुक्त अपने स्तर पर संज्ञान लेते हुए संबंधित से वसूली के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई करें।
कार्रवाई नहीं हुई तो लोकायुक्त में करेंगे शिकायत
ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी ओर से पहले विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की गई, जब वहां से मामले को दबाने का प्रयास किया गया तो संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे हैं। यदि यहां पर भी कार्रवाई नहीं होगी तो इसकी शिकायत लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में दर्ज कराएंगे। साथ ही मामले को लेकर कोर्ट भी जा सकते हैं, क्योंकि किसानों से वसूली गई राशि की बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ऐसे मामले में पूरी पार्टी सड़क पर प्रदर्शन करेगी।
Rewa News : कलेक्टर ने 14 अधिकारियों को दिया नोटिस