Rewa News :”बिन ब्याहीं माँ ” घर में घुस नाबालिक बच्ची से रेप कर बना दिया एक बच्चे की माँ.. मचा हड़कंप

Rewa News :”Been married mother” entered the house and raped a minor girl and made a child’s mother.. created a stir
रीवा(Rewa) में बिन व्याही ‘माँ’ से पुलिस(Rewa Police) ने पूछे सवाल तो खुली पोल, 9 माह पहले नाबालिक ने ही किया था दुष्कर्म(Rape), मृत बच्ची(Death Chiled) को दिया जन्म तो मचा हड़कम्प.
Rewa News : (रीवा न्यूज़ )।रीवा(Rewa) जिले के संजय गाँधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Rewa)में उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया, जब नाबालिक(Minor Child) ने एक बच्चे (Chiled)को जन्म दिया, और डॉक्टरों (Doctors)के द्वारा पिता का नाम पूंछे जाने पर परिजनों शांत हो गए.
संजय गाँधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Rewa)में बिना व्याही ‘माँ’ ने मृत बच्ची को जन्म दिया तो कई बड़े राज से पर्दा उठा।
इसके पहले तक बच्ची को जन्म दिलाने वाले डॉक्टर्स(Doctors) को ही नही पता था कि पेट मे बच्चा लिए लड़की की अभी शादी ही नही हुई। इस बात का खुलासा तब हुआ जब मृत बच्ची को लेके पुलिस ने पूंछतांछ शुरू की।
बच्ची के पिता का नाम पूंछा गया तो सब शांत हो गए। बहुत देर तक जब जबाब नही मिला तो पुलिस(Rewa Police) ने शख्ती दिखाई तो सब कुछ बयान किया गया।
रीवा (Rewa)जिले में 17 वर्षीय किशोरी बिना शादी के ही मां बन गई। सूत्रों का दावा है कि एक सप्ताह पहले नाबालिग लड़की श्याम शाह मेडिकल(SSMC REWA) कॉलेज से संबद्ध गांधी स्मृति हॉस्पिटल (जीएमएच) में मृत बच्ची को जन्म दिया था।
डिलीवरी के बाद चिकित्सकों ने पिता का नाम पूछा तो परिजनों ने कुछ जवाब नहीं दिया। ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध होने पर पुलिस को खबर दी।
चौकी पुलिस ने नाबालिग से उम्र संबंधी दस्ताबेज मांगे तो पीड़िता ने गोलमोल जवाब दिया। संदिग्ध बयानों को देखते हुए शून्य पर प्रकरण कायम कर गुढ़ थाने को केस डायरी भेजवाई गई। केस डायरी पढ़ते ही पुलिस हरकत में आ गई। तुरंत पीड़िता के बयान कर मामला दर्ज किया।
जांच की तो पता चला कि रेपिस्ट भी नाबालिग बालक है। जिसको गिरफ्तार कर लिया है।
गुढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आराधना सिंह ने बताया कि 3 जुलाई 2021 को 17 वर्षीय लड़का सूनसान मकान पाकर पीड़िता के घर में जबरदस्ती घुस गया।
जहां उसने 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। वारदात करने के बाद आरोपी लड़के ने पीड़िता को धमकी दी थी। कहा था कि यदि किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। हालांकि पीड़िता ने अपनी मां को पूरी कहानी बता चुकी थी।
लेकिन आरोपी पक्ष की धमकी से मां भी डरी रही। फिलहाल गुढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 452, 376, 506 एवं पास्को एक्ट का अपराध कायम कर अपचारी बालक को गिरफ्तार करते हुए बाल न्यायालय में पेश किया है।
ALSO READ THIS ARTICLES
धमाका ऑफर : हीरो स्प्लेंडर & hf डीलक्स बाइक ख़रीदे मात्र पच्चीस हजार में.. जानिए प्रोसेस और अंतिम दिन
बड़ी खबर :MP पटवारी भर्ती परीक्षा 2022: 12 जून से भरें जायेंगे आवेदन… जानिए डिटेल्स
REWA NEWS , #REWA #REWA KI KHABAR , #REWA LOCAL NEWS #Rewa medical college #rewariyasat,#vindhya news