SIDHI NEWS : मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय मड़वास में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ‘‘एड्स – कारण एवं बचाव’’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मझौली बीएमओ डॉ. संदीप शुक्ला उपस्थित रहे। उन्होंने एड्स के कारणों, संक्रमण के तरीके तथा इससे बचाव के प्रभावी उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. शुक्ला ने कहा कि छात्र और युवा समाज में जागरूकता फैलाने की सबसे बड़ी शक्ति हैं। वे अपनी समझ, ऊर्जा और जिम्मेदारी के माध्यम से एड्स से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर कर सकते हैं और लोगों में सुरक्षित व्यवहार अपनाने की प्रेरणा दे सकते हैं। उन्होंने विभिन्न विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए रोग के प्रति सतर्क, संवेदनशील और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की। संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक अग्निहोत्री ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. निशा सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से प्रो. बाबा हरिनन्द, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. रामधारी जायसवाल, डॉ. ज्योति रजक, श्री अनिल केवट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।