Ban 2000 note :2000 रूपये के नोट हुए बंद, RBI ने की घोषणा, जानिए बदलने की तारीख

Ban 2000 note :2000 रूपये के नोट हुए बंद, RBI ने की घोषणा, जानिए बदलने की तारीख
RBI DEMONETISED 2000 currency NOTE BIG UPDATE
2000 RUPAY K NOTE KAB SE BAND HONGE : शुक्रवार कों RBI ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है की 2000 रूपये के करेंसी नोट अब आगे से नहीं छापे जायेंगे, बाजार में मौजूदा नोट 30 सितम्बर तक वैलिड रहेंगे।
30 तारीख तक बदलवा सकेंगे 2000 के नोट
2000 rupee note news today RBI ANNOUNCED
बाजार में मौजूद ₹2000 के नोट फिलहाल वैलिड रहेंगे। आगामी 30 सितंबर तक बाजार में मौजूद नोट सरकार वापस लेगी।
मोदी का डिसीजन निकला गलत
काले धन को खत्म करने के जिस उद्देश्य के साथ है पीएम मोदी ने ₹2000 के करेंसी नोट जारी किया था , उस वक्त भी लोग सवाल खड़े कर रहे थे कि ब्लैक मनी रखने के लिए ₹2000 का नोट वर्तमान समय में सबसे उपयुक्त है। लेकिन मौजूदा सरकार ने इस फैसले को सही ठहराया था।
लेकिन अब आरबीआई के फैसले के बाद स्पष्ट हो गया है कि 2000 के मौजूदा नोट का उपयोग लोग ब्लैक मनी रखने के लिए कर रहे थे।
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत 500 और 1,000 रुपए के नोटों को अवैध घोषित कर चलन से बाहर कर दिया गया था. सरकार ने कुछ दिनों के बाद उनके स्थान पर 500 रुपए और 2,000 रुपए के नए नोट जारी किए थे. बीजेपी सदस्य मोदी ने दावा किया कि पिछले तीन वर्ष से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी है और बड़ी संख्या में 2,000 रुपए के नकली नोट जब्त भी किए जा रहे हैं.
2000 रुपए का नोट ब्लैक में मिल रहा है
उन्होंने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर लोगों ने 2,000 के नोटों की जमाखोरी कर रखी है. केवल अवैध व्यापार में इसका इस्तेमाल हो रहा है. कुछ जगहों पर यह ब्लैक में भी मिल रहा है व प्रीमियम पर बिक रहा है.’’ उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों, धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण में सहित कई अपराधों में इन नोटों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है.
2000 rupee notes banned, rbi announced Modi got shocked