Mp sidhi news:मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी छात्रावास में कथित नेताओं की शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है |जिसकी छात्रों ने शिकायत की जिस पर शराबी भड़क गए |और उन्हें पीट दिया. इसके बाद पुलिस ने मारपीट का मामला पंजीबद्ध कर लिया है |वही आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी ने छात्रावास अधीक्षक को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है|
क्या है मामला
पूरा मामला सीधी जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित माधुरी पवई के आदिवासी छात्रावास का है |10 सितंबर की शाम ढलते ही कुछ लोगों ने राजनीतिक धौंस जमाते हुए छात्रावास के अंदर पहुंच गए |यहां पर मौजूद छात्रों को डरा धमकाकर छात्रावास के अंदर शराब पार्टी शुरू करते हुए नज़र आये |
शराब की पार्टी तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा चली ऐसे में छात्रों ने इसकी जानकारी छात्रावास अधीक्षक को दी| शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों ने शराब पार्टी का वीडियो मोबाइल में बना लिया| जैसे ही छात्रों ने वीडियो को विभागीय व्हाट्सएप में सेंड किया |वैसे ही आदिम जात कल्याण विभाग के अधिकारी एक्टिव हो गए |और छात्रावास के अधीक्षक हैरान हो गए|
शराबियों ने की बच्चों से मारपीट
शराब पार्टी का वीडियो बनाते समय शराबियों को भनक मिल गई इसके बाद शराबियों ने छात्रों के साथ मारपीट की |ऐसे में डरे हुए छात्रों ने घटना की सूचना पुलिस को तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची.उस दौरान पार्टी करने वाले सभी लोग रफू चक्कर हो गए. फिलहाल पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर एक नाम जद और अन्य आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है|
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रों की शिकायत का मामला पंजीबद्ध कर लिया है मामले में जान जारी है जो भी तथ्य निकाल के सामने आएंगे उसे आधार पर कार्रवाई होगी
Rewa news:रीवा के बीहर नदी में मिला युवक का मिला शव मचा हड़कंप