SIDHI NEWS ; मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. आई.पी.प्रजापति के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय मड़वास में भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर शहडोल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया।
आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ.कमलेश जायसवाल, डॉ. ज्योति रजक, डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा, श्री अनिल केवट सहित महाविद्यालय के अतिथि विद्वान और कर्मचारी छात्र/छात्राये उपस्थित थे।
जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
——
संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करें- सांसद डाॅ राजेश मिश्रा
———
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जन्म जयन्ती वर्ष पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। अटल ऑडोटोरियम सीधी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डाॅ. राजेश मिश्रा, अध्यक्ष विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, कुसमी की अध्यक्ष श्यामवती सिंह, जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह कुशराम, हीराबाई सिंह एवं प्रदीप शुक्ला, जनपद सदस्य जमुनी देवी, पार्षद पूनम सोनी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी नीलेश शर्मा सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में जमुई बिहार से आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। सीधी जिला टू-वे कनेक्टिविटी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ा रहा।
मुख्य अतिथि सांसद डाॅ. राजेश मिश्रा ने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता को संजोये रखने में हमारे आदिवासी समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भी अपनी भागीदारी निभाई है। राजकुमार राम को भगवान राम बनाने का काम हमारे आदिवासी समाज ने ही किया है। 25 वर्ष में अपने कार्यो से भगवान बिरसा मुंडा सदैव के लिए अमर हो गए हैं। उन्होंने पूरे
आदिवासी समाज को गौरवान्वित किया है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारे आदिवासी समाज का हृदय से सम्मान करते है। उनके नेतृत्व में उनके कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज डीबीटी के माध्यम से पूरा पैसा हितग्राही के खाते में जाता है। सांसद ने कहा कि संवेदनशीलता के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। भगवान बिरसा मुण्डा की 150वें जन्म जयंती वर्ष पर पूरे वर्ष कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की पूरी निगरानी रखें। उन्होंने संजय टाइगर रिजर्व के गांवों में आ रही समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनके निराकरण के लिए पहल करने को कहा है।
विधायक सिहावल विश्वामिश्र पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जनजातीय समाज को गौरवांवित करने का कार्य किया है। उनके हृदय में आदिवासी भाई-बहनों के लिए विशेष स्थान है। पीएम जनमन योजना से बैगा आदिवासियों के लिए पक्का आवास, नल से जल, आयुष्मान कार्ड अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। विधायक ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में निगरानी रखते हुए पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह कुशराम ने समाज से अंधविश्वास को दूर करने शिक्षा की ज्योति जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की धुरी है इसलिए बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने पीएम जनमन योजना की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में 1052 प्रधानमंत्री आवासों में गृहप्रवेश कराया गया है। साथ ही टोनादह एवं डुहकुरिया में मोबाइल टावर प्रारंभ किए गए है। सीधी जिले में 174 पीवीटीजी ग्रामों के 8664 बैगा परिवारों को पीएम जनमन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। अब धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से जिले की 134 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों को 25 योजनाओं में सेचुरेशन किया जावेगा जिसके लिए 15 से 22 नवम्बर तक विशेष कैंप लगाकर कार्ययोजना तैयार की जावेगी।
कार्यक्रम में बैगा जनजाति के लोककलाकारों द्वारा कर्मा नृत्य एवं बकवा के कलाकारों द्वारा गुदुम बाजा की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। अतिथियों द्वारा कलाकारों को
शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एकलव्य विद्यालय टंसार के छात्र-छात्राओं द्वारा सैला नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना, जनधन बैंक खाता, किसान क्रेेडिट कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड के हितग्राहियों को हितलाभ का विवरण किया गया। जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत दो व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही महिला बाल विकास विभाग, जनधन बैंक खाता, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन धन विकास केन्द्र तथा आजीविका मिशन द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. डी के द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर के के तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, आशीष मिश्रा, भानू पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक तिवारी सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राहियों द्वारा सहभागिता की गई।