सीधी

SIDHI NEWS ; राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा

SIDHI NEWS : योजनाओं तक नागरिकों की पहुंच सुनिश्चित करने चलाएं जागरूकता अभियान -डाॅ. कुसमरिया

SIDHI NEWS : म.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाॅ रामकृष्ण कुसमरिया द्वारा सीधी जिले में चल रहे पिछड़ा वर्ग कल्याण की योजनाओं तथा कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। डाॅ कुसमरिया ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जन हितैषी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों तक नागरिकों की पहुंच सुनिश्चित करने तथा अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए जिले में जनजागरूकता अभियान चलाएं। योजनाओं तथा पात्रता की शर्तों के प्रचार-प्रसार से लोग स्वयं आगे आकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
डाॅ कुसमरिया ने शिक्षा तथा रोजगार से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि शिक्षा ही विकास की धुरी है। पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्री-मेट्रिक, पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति के साथ-साथ विदेशों में अध्ययन के लिए भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। उन्होने निर्देशित किया है कि शत-प्रतिशत छात्रों को पात्रतानुसार छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ने का मौका मिले।
उन्होने सिविल सर्विसेज तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के साथ सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित करने के लिए कहा है। ऐसे कार्यक्रमों से अन्य छात्रों को भी कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी। स्वरोजगार कार्यक्रमों एवं अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डाॅ कुसमरिया ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के आवेदनों पर संवेदनशीलता के साथ विचार करें तथा जनसंख्या के अनुपात में ही उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में पहल करें। जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों पर तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने विकासखण्ड स्तर पर छात्रावासों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सभी विभागों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होने विद्यालयीन छात्रों के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया है कि निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग सुमन द्विवेदी ने विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 3487 में से 874 छात्रों को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरित की गई है शेष प्रक्रियाधीन है। मेधावी छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं को दो तथा 12वीं के दो विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है। राज्य लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 11 छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। वित्तीय वर्ष 2023724 में 03 हितग्राहियों को स्वरोजगार योजना से लाभान्वित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ पी.एल. मिश्रा ने बताया कि जिले में 43872 छात्रों को प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति तथा 10668 छात्रों को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी चुरहट शेलेष द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Related Articles