SIDHI NEWS ; प्राचार्य शासकीय आईटीआई सीधी ने जानकारी देकर बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीधी में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन दिनांक 11.11.2024 को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सम्मिलित होने वाली कंपनी क्वैस काॅर्प लिमिटेड (टाटा मोटर्स अहमदाबाद, फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड पुणे), शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, आईटीआई, स्नातक (बीए, बीकाॅम, बीएससी) उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। आयु 18 से 28 वर्ष तक। 12 से 16 हजार तक प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
उन्होने बताया कि मेले में भाग लेने इच्छुक अभ्यर्थी शासकीय आईटीआई सीधी में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं बायोडाटा/रेज्यूम सहित दिनांक 11.11.2024 को प्रातः 10 बजे से साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो। अप्रेन्टिसशिप के लिए भर्ती, अपे्रन्टिसशिप नियमों एवं कंपनी की शर्तों के अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला में प्रतिभागिता के लिए यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।