सीधी

Sidhi news: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय में 1 जुलाई से दीक्षारंभ समारोह

Sidhi news: Prime Minister College of Excellence, Sanjay Gandhi Memorial Government College to hold convocation from July 1

 

 

 

Sidhi news:  मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस-संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी में सत्र 2024-25 स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम एवं स्नातकोत्तर की समस्त कक्षाओं के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह का आयोजन दिनांक 1 जुलाई 2024 से 3 जुलाई 2024 तक आयोजित होना है।

 

 

 

जिसमें सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में दिनांक 1 जुलाई को सुबह 9 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन करवाना होगा, जिसके लिए सभी छात्र-छात्राएं अपने साथ प्रवेश रसीद लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित हो। तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य नव प्रवेशत छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक, कार्यालयीन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित करवाना है।

 

 

 

तीन दिवसीय वृहद कार्यक्रम में 1 जुलाई को पंजीयन एवं उद्घाटन सत्र महाविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में होने के बाद परिसर भ्रमण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं परीक्षा प्रणाली की जानकारी तथा वरिष्ठ छात्रों से परिचय कार्यक्रम होगा। 2 जुलाई को शैक्षणिक गतिविधियों जैसे 75 प्रतिशत उपस्थित, सीसीई, प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल, छात्रवृत्ति, पाठ्यक्रम, प्रयोगशाला, प्रोजेक्टर अवलोकन, कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट, इनक्यूबेशन सेंटर, एनसीसी एनएसएस, स्पोर्ट्स इत्यादि की जानकारी प्रदान की जाएगी।

Sidhi news

 

3 जुलाई को छात्रावास, बस परिवहन, सूचना का अधिकार एवं अनुसंधान संबंधी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में नव प्रवेशित छात्रों का टैलेंट शो भी होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन समारोह संपन्न होगा।

 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी.के. सिंह ने महाविद्यालय के समस्त नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि दिनांक 1 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे महाविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा कर दीक्षारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हों। सभी विद्यार्थी पंजीयन हेतु अपनी शुल्क रसीद साथ में आवश्यक रूप से लाएं।

Rewa news: ग्राम पंचायत कार्यालय में ड्यूटी कर रहा बछड़ा! वीडियो वायरल

Leave a Reply

Related Articles