सीधी

SIDHI NEWS : नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कमर्जी पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर 18 घंटों के भीतर आरोपियों को किया गिरफ्तार

REWA NEWS : पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार  गया है।

 

फरियादी अस्पताल चौकी आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 06.07.24 को रीवा वापस अपने ब्लोरों से घर जा रहा था जैसे ही ग्राम चिलरी कला शासकीय हाई स्कूल के पास पहुंचा तो वहाँ पर शशिभूषण गौतम उर्फ लोली व सूर्यप्रकाश गौतम उर्फ सूरज खड़े थे मुझे देख कर मेरी गाड़ी रुकवाए तो मैं अपनी गाड़ी को रोक दिया मुझे बोलने लगे की हम लोगो के खिलाफ बैट्री चोरी का रिपोर्ट किए हो तब मैं बोला की मैं रीवा से अभी वापस आ रहा हूँ मुझे रिपोर्ट के संबंध नहीं मालूम है हो सकता है .

 

REWA NEWS

की मेरे पिताजी रिपोर्ट करने गए हो इतने मे मेरे से झगड़ा विवाद करने लगे तब मैं अपने बड़े भाई राजकुमार को फोन लगाकर बताया तब वह वहाँ पर आए तो भाई को दोनों लोग बोलने लगे की मादर चोद ज्यादा होशियार बन रहे हो हम लोगो के खिलाफ बैट्री की चोरी का रिपोर्ट किए हो इतना कहकर मेरे भाई को सूर्यप्रकाश गौतम पकड़ लिया और शशिभूषण दौड़ कर अपने कमरे से टांगी लेकर आया और मेरे भाई को हत्या करने की नियत से टांगा से पीछे तरफ से सिर में मार दिया जिससे मेरा भाई जमीन पर गिर गया और बेहोश हो

 

गया मारपीट करते वीरेंद्र सिंह बघेल देखे सुने है और हमारे साथ भाई को लेकर थाना कमर्जी रिपोर्ट करने गए थे भाई की हालत गंभीर होने से रिपोर्ट नहीं किया उपचार हेतु जिला अस्पताल सीधी मे ले आया मारपीट से मेरे भाई को सिर में गंभीर चोट आई है व बाए कान, नाक, मुह से खून निकला है काफ़ी चोट है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाए। फरियादी के रिपोर्ट पर धारा 109, 126 (2), 3 (5) बीएनएस कायम कर आरोपी की पता तलाश की गई जो फरार होने के कारण तत्काल गिरफ्त मे नहीं आया किन्तु कमर्जी पुलिस आरोपी की सतत पता तलाश कर रही थी जो एक को चिलरी एवं दूसरे को अतरैला रीवा से 18 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करघटना में प्रयुक्त टांगी, लाठी जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

 

REWA NEWS : भगवान अग्रसेन ने अहिंसा का नारा दिया

Leave a Reply

Related Articles