SIDHI NEWS : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 एनसीईआरटी के गाइड लाइन अनुसार कक्षा 3, 6 एवं 9 के छात्रों के लिए सीधी जिले की 97 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में संपन्न किया गया।कुल 2499 छात्रों का सर्वे होना था। सर्वे में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से नियुक्त ओआईसी ने जिले की विद्यालयों का भ्रमण किया।
सर्वे हेतु सीबीएसई द्वारा आब्जर्वर नियुक्त किया गया था एवं शिक्षा विभाग द्वारा फील्ड इन्वेस्टिगेटर की नियुक्ति डाइट के स्टूडेंट की गई थी। सभी ऑब्जर्वर एवं सभी फील्ड इन्वेस्टिगेटर समय से पहुंचकर एनसीईआरटी की गाइड लाइन के अनुसार छात्रों की सैंपलिंग करके सर्वे कराया गया एवं सर्वे पश्चात सामग्री सीबीएसई द्वारा नियुक्त आरसीसी सेंटर में जमा कराई जा रही है।
सर्वे की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों द्वारा सतत रूप से की गई एवं बिना किसी व्यवधान के सर्वे संपन्न हुआ।