Sidhi News:एमपीआरडीसी करा रही है सडक़ों की मरम्मत कार्य
बरसात के कारण खराब हुई सडक़ों पर जगह-जगह लगाया जा रहा है पैच
Sidhi News: सीधीमप्र सडक़ विकास निगम द्वारा वर्षा ऋतु में आम नागरिकों को सुलभ एवं सुगम यातायात हेतु सडक़ मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। निगम के संभाग स्तर के समस्त मैदानी अधिकारी अपने-अपने आवंटित मार्गो पर मरम्मत का कार्य करा रहे है। संभाग स्तर से मुख्यालय स्तर तक के अधिकारी मार्गों की सतत निगरानी कर रहे है एवं वर्षा ऋतु में गड्ढों को भरने का कार्य निर्वाध रूप से जारी है।
मप्र सडक़ विकास निगम द्वारा 22 वरिष्ठ अधिकारियों का दल गठित कर निगम के 13 संभागों में नियुक्त किया गया हैं। नियुक्त अधिकारियों में 5 अधिकारी मुख्य अभियंता स्तर के एवं 5 अधिकारी महाप्रबंधक स्तर के एवं शेष अधिकारी संभागीय स्तर के है। उक्त सभी अधिकारी 3 दिवस दिनांक 24 अगस्त 2024 से दिनांक 26 अगस्त 2024 में प्रदेश की सभी सडक़ों का दौरा करेंगे एवं सडक़ों की विस्तृत रिपोर्ट से प्रबंध संचालक को सौपेगें। सामान्यत: सडक़ों की मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य वर्षा ऋतु उपरांत माह अक्टूबर से प्रारंभ किया जाता है।
यह पहला मौका है कि एमपीआरडीसी द्वारा वर्षा ऋतु में भी सडक़ों की मरम्मत पेच रिपेयर का कार्य किया जा रहा है। निगम द्वारा सडक़ मरम्मत का कार्य एक अभियान के रूप में किया जा रहा है।
इस पहल से क्षेत्र की जनता एवं आम नागरिकों को सुगम एवं सुलभ यातायात उपलब्ध हो रहा है। दरअसल एमपी आरडीसी द्वारा बरसात के दिनों में जहां सडक़ उखडऩे के मामले सामने आ रहे हैं वहां पैच लगाने का काम शुरू कर देने से वाहनों की आवाजाही में हो रही दिक्कतें दूर होने लगी हैं। बताया गया है कि एमपीआरडीसी द्वारा बरसात के समय में ही जब बारिश बंद रहती है उस दौरान उखड़ी हुई सडक़ में पैच लगाने का काम किया जा रहा है।
बरसात के कारण मुख्य सडक़ों में जहां गड्ढे हो रहे हैं वहां पैच लग जाने के कारण दुर्घटना की संभावना भी नहीं रहती। इसी वजह से एमपीआरडीसी के बड़े अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बरसात के दिनों में मुख्य सडक़ें सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त होती हैं। यदि उनकी समय पर मरम्मत हो जाए तो समस्याएं दूर हो जाएंगी।
आम जनता की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान: मीना
निगम के मुख्य अभियंता संधारण बीएस मीना द्वारा बताया गया कि मप्र सडक़ विकास निगम द्वारा आम जनता के सुलभ एवं सुगम यातायात हेतु वर्षा ऋतु में सडक़ सुधार हेतु यह अभियान चलाया गया है।
निगम की प्राथमिकता है कि वर्षा ऋतु में नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो। इसी वजह से मुख्य सडक़ों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर जहां क्षतिग्रस्त हैं वहां पैच लगाने का काम किया जा रहा है। जिन स्थानों में अभी सुधार नहीं हुआ है वहां भी जल्द ही सडक़ों का सुधार कार्य पैच के माध्यम से हो जाएगा। इसकी निगरानी भी बड़े अधिकारियों द्वारा मौके पर दौरा करके किया जा रहा है। जिससे सडक़ों की हालत बरसात एवं उसके आगे भी बेहतर बनी रहे और वाहनों की आवाजाही में किसी तरह की दिक्कतें सामने न आएं।
Rewa news: रीवा में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से कर दिए लाखों के जेवर पार