सीधी

Sidhi News: ईद त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए सिहावल पुलिस ने बुलाई शांति समिति की बैठक, हुई संपन्न

रिपोर्ट : पुष्पेंद्र विश्वकर्मा

सीधी(Sidhi News MP) :- ख़बर सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल से है जहां जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एवं अमिलिया थाना प्रभारी केदार परौहा के नेतृत्व में सिहावल चौकी प्रांगण में ईद त्यौहार के पर्व को मद्देनजर रखते हुए बुलाई गई शांति समिति की बैठक, उस दौरान समस्त लोगों का विचार सुना गया.

एवं नायब तहसीलदार आरडी साकेत, व चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी के द्वारा कहा गया कि ईद का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। जिसे आपसी समांजस के साथ मनाया जाए। और बैठक में चर्चा भी की गई कि कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिससे बचना भी जरूरी है।जिसे ध्यान में रखते हुए पर्व को हंसी खुशी के साथ शांति व्यवस्था को बनाए रखते हुए त्यौहार को मनाए एवं प्रशासन का सहयोग करें।


इन स्थानों पर सुबह 7:30 बजे अदा होंगे नवाज
बघोर, मेढौली, गेरुआ नंबर 1 पश्चिम, गेरुआ नंबर 2 पूर्व, दूधमनिया नंबर 1, दुधमनिया नंबर 2, बाकी, अतरैला, रामपुर नंबर 1, रामपुर नंबर 2 में होंगे नमाज अदा।


शांति समिति की बैठक में मौजूद रहे –


सिंहावल नायब तहसीलदार आरडी साकेत, चौकी प्रभारी फूलचंद्र बागरी, सहायक उपनिरीक्षक भरत मालवीय, समस्त चौकी स्टाफ के साथ सिहावल मंडल अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, जितेंद्र सिंह चंदेल, गणेश पाठक, शेख हुसैन उर्फ टाइगर, सद्दाम हुसैन, सेराज, हाजी निसार, लाल मोहम्मद गुलशेर ख़ान एवं अन्य जनप्रतिनिधि और नगर रक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।Satna Amarpatan News: दिव्यांग बाबूलाल को मिली बैशाखी

Leave a Reply

Related Articles