
Sidhi news : जिले के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नियमित रूप से जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। आज आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए 186 आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना।
कलेक्टर ने आवेदनों की सुनवाई के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही जानकारी प्राप्त की और तत्काल निराकरण योग्य समस्याओं को तुरंत निराकृत करने के निर्देश दिए। वहीं जिन प्रकरणों के समाधान में समय लगेगा, उनके लिए निर्धारित समय-सीमा तय कर अधिकारियों को अनिवार्य रूप से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सोमवंशी ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर नागरिक को उसकी समस्या का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री राकेश शुक्ला, सिहावल सुश्री प्रिया पाठक, मझौली श्री आरपी त्रिपाठी, चुरहट श्री शैलेश द्विवेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर ने विभागवार लंबित मामलों की भी जानकारी ली और अधिकारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने पर बल दिया।
आज की जनसुनवाई में तहसीलदारों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की, जिससे जिले के दूरस्थ अंचलों की समस्याओं को भी सीधे जिला स्तरीय मंच पर प्रस्तुत किया जा सका। इस व्यवस्था से जनसुनवाई और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बन गई।
Rewa Mumbai Train : रीवा मुंबई (बांद्रा ) के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रैन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत