MP SIDHI NEWS: बेरोजगार युवकों को लिए सुनहरा अवसर, विकासखण्डवार रोजगार मेले का आयोजन 01 अप्रैल से
SIDHI NEWS TODAY: मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल धोटे ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीधी द्वारा कैपिटल सिक्योरिटी फोर्स हैदराबाद एवं गार्डियंस सिक्योरिटी फोर्स हैदराबाद द्वारा रोजगार मेले का आयोजन विकासखण्डवार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि कैपिटल सिक्योरिटी फोर्स हैदराबाद द्वारा जनपद पंचायत सिहावल के जनपद परिसर में दिनांक 01.04.2023 को, मझौली के जनपद परिसर में दिनांक 03.04.2023 को, रामपुर नैकिन के जनपद परिसर में
दिनांक 05.04.2023 को, कुसमी के जनपद परिसर में दिनांक 06.04.2023 को एवं सीधी के जनपद परिसर में दिनांक 08.04.2023 को समय प्रातः 10 बजे से शायं 04 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आवेदकों की निर्धारित योग्यता कक्षा 10वीं पास या फेल आयु 20 से 35 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी. तथा वजन 55 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।
इसी प्रकार गार्डियंस सिक्योरिटी फोर्स हैदराबाद द्वारा जनपद पंचायत सिहावल के जनपद परिसर में दिनांक 17.04.2023 को, मझौली के जनपद परिसर में दिनांक 18.04.2023 को, रामपुर नैकिन के जनपद परिसर में दिनांक 19.04.2023
को, कुसमी के जनपद परिसर में दिनांक 20.04.2023 को एवं सीधी के जनपद परिसर में दिनांक 21.04.2023 को समय प्रातः 10 बजे से शायं 04 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आवेदकों की निर्धारित योग्यता कक्षा 10वीं पास या फेल आयु 21 से 37 वर्ष, ऊचाई 167.5 से.मी. तथा वजन 55 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।
उन्होंने समस्त प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देशित किया है कि अपने कार्य क्षेत्र अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर उक्त रोजगार मेलों का प्रचार-प्रसार करते हुए रोजगार मेला आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदाय करना सुनिश्चित करें।
One Comment