SIDHI NEWS : कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा जिला जेंडर नोडल युवा सलाहकार हरी राम त्रिपाठी, सहायक जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा के सहयोग से नई चेतना जेण्डर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान 3.0 के तहत महाशक्ति संकुल स्तरीय संगठन अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवारी में जेंडर सखी द्वारा हिंसा उन्मूलन हेतु गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अभियान में रंगोली, जेंडर शपथ, बेटा-बेटी में भेद भाव को खत्म करने एवं बाल्य मजदूरी, दहेज प्रथा जैसे मुद्दों पर चर्चा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। साथ ही नई चेतना अभियान के तहत संवाद एवं शपथ कार्यक्रम में प्रभारी विकासखंड प्रबंधक सिहावल श्री अखिलेश त्रिपाठी एवं सहायक विकासखंड प्रबन्धक एवं ब्लॉक जेंडर नोडल श्री राहुल शुक्ला उपस्थित रहे।
म. प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला जेंडर नोडल श्री हरि राम त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि आज भी हमारे समाज में हमारी बहन बेटियों को कई पहलुओं में पीछे रखा जाता है जबकि हमारी बहन बेटियां हर क्षेत्र में कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर देश का नाम रोशन कर रही हैं। अतः हमको यह प्रण करना चाहिए कि हमारी बहन बेटियों को भी समाज में उतना ही अधिकार मिले जितना कि हमारे पुरुष भाइयों को। जेंडर अभियान नई चेतना 3.0 पहल समाज में बहुत अच्छा बदलाव लाने का एक अवसर है जिससे हमारे समाज में बच्चे, बूढ़े, एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने का एक अच्छा अवसर है।
इन गतिविधियों के माध्यम से हम अपने घर के साथ-साथ अपने समाज को भी सजग करने का कार्य कर रहे हैं जिसका असर हम हिंसा से बचकर एक अच्छे घर और समाज का विकास कर सकेंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के संदेश का प्रचार-प्रसार महिलाओं के बीच किया जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान महाशक्ति सीएलएफ अध्यक्ष श्रीमती रामकली सिंह, उर्मिला सिंह, कृषि सखी, बैंक सखी, जेंडर सखी, एवं समूह सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।