सीधी

SIDHI NEWS : 17 एवं 19 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

SIDHI NEWS : अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. ने जानकारी देकर बताया है कि 33 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र में मानसून मेन्टीनेन्श एवं टेस्टिंग एण्ड एक्समर कार्य कराने हेतु दिनांक 17.12.2024 एवं 19.12.2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक
विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगे। उन्होने बताया कि दिनांक 17 दिसम्बर को 33 केव्ही कमचढ़, कुसमी एवं मड़वास फीडर से संबंधित सभी
गॉव में विद्युत बंद रहेंगी। इसी प्रकार दिनांक 19 दिसम्बर को 33 केव्ही गेरूआ एवं बीछी फीडर से संबंधित सभी गॉव में विद्युत बंद रहेंगी। कार्य की अधिकता होने पर समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

Leave a Reply

Related Articles