SIDHI NEWS : जागृति आजीविका रूरल मार्ट में नाबार्ड डीडीएम द्वारा आजीविका रूरल मार्ट, भरतपुर हाथकरघा एवं शुद्ध आहार केंद्र एवं एकता सीटीसी सीधी का भ्रमण किया गया। इस दौरान कृषि सीआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों से चर्चा की गई। एलडीएम नाबार्ड द्वारा समूह द्वारा बनाये गए उत्पाद की सराहना की गयी एवं उत्पाद क्रय किए गए। उत्पादों की मार्केटिंग बेहतर बाजार व्यवस्था को और
बेहतर बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह, जिला प्रबंधक श्री शैलेन्द्र द्विवेदी, ब्लॉक प्रबंधक श्री अशोक पाण्डेय, जागृत सीएलएफ एवं रूरल मार्ट नोडल श्रीमती अनामिका मिश्रा के साथ रूरल मार्ट के प्रतिनिधि समूह के सदस्य उपस्थित रहे।