सीधी

Sidhi News:किसी पर आसक्त होना भी दुख का कारण है: हरिशंकर शास्त्री

Sidhi MP NEWS : पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ब्यूरो सीधी।कथा व्यास मानस मराल आचार्य श्री हरिशंकर शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से इस समय चुरहट नगर के सूरज शामिल परिसर में संगीत मय भागवत कथा चल रही है।

आज कथा का तीसरा दिवस है चुरहट एवं आसपास के अंचल से काफी तादाद पर कथा प्रेमी कथा सुनने पहुंच रहे हैं कथा के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद चरित्र एवं नरसिंह अवतार प्रसंग की कथा सुनाई गई,.

कथावाचक ने कहा कि हिरण्यकश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रहलाद को खत्म करो भस्म करो लेकिन प्रहलाद तो आंख बंद करके और भगवान के हो गए जो भगवान का जो हो जाता है उसकी रक्षा स्वयं भगवान करते हैं।

भगवान की भक्ति में ही शक्ति है उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को संस्कार अवश्य दें जिससे वह बुढ़ापे पर अपने मां-बाप की सेवा करें कथा में मुख्य श्रोता के रूप में शिवनाथ प्रसाद अग्रहरी श्याम वती अग्रहरी द्वारिका प्रसाद अग्रहरी रमेश अग्रहरि सुरेश अग्रहरि चुरहट व्यापारी संघ

अध्यक्ष एडवोकेट उमेश गुप्ता अनुसूया प्रसाद सोनी सुरेश सिंह रमेश पटेल राजेश गुप्ता सुरेश गुप्ता शिक्षक राम बहादुर सिंह सोमवंशी मानिक लाल गुप्ता राम सजीवन पांडे रमेश दुवेदी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे कथा के अंत में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया,,।

ALSO Sidhi Breaking :तलाश है गुमशुदा की नाम है आनंद विश्वकर्मा।

Leave a Reply

Related Articles