सीधी

SIDHI NEWS : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीधी में वार्षिक खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

SIDHI NEWS : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीधी में विधायक श्रीमती रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में 400 मी., 200 मी. और 800 मी. की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। साथ ही कार्यक्रम में योग के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा बहुत ही अच्छा रिदमिक योग का परफॉर्मेंस दिया गया।
मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती पाठक ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के साथ मानसिक विकास का होना बहुत जरूरी है। योग आज के जीवन शैली का एक अभिन्न अंग बन गया है। विद्यार्थी जीवन में हमें खेल प्रतियोगिताओं में भी सहभागिता करनी चाहिए, जिससे हमारा सर्वांगीण विकास होता है। खेल से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। प्राचार्य डॉ पी के सिंह ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की खेल गतिविधियों के अचीवमेंट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार बालिका वर्ग में संभाग स्तर पर बैडमिंटन में विजेता बनी है।
खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पुष्पराज सिंह, संदीप द्विवेदी, रोहित मिश्रा, पंकज पांडे, शुभम जायसवाल, अमन पाठक, सुधीर शुक्ला के साथ ही महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर आर बी सिंह, प्रोफेसर प्रभाकर सिंह, प्रोफेसर के यस नेताम, प्रोफेसर ए के त्रिपाठी, प्रोफेसर आर यन स्वर्णकार, प्रोफेसर अरुणा ठाकुर एवं क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र नाथ सिंह उपस्थित रहे। रविवार को भी शेष खेल प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी।

Leave a Reply

Related Articles