SIDHI NEWS : प्राचीन तालाबों का हो रहा है जीर्णोद्धार ,श्रमदान में शामिल हुये जनपद उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ
SIDHI NEWS : ग्रामीण जनों ने मिलकर की तालाब की साफ-सफाई
SIDHI NEWS :सीधी : प्रदेश सरकार द्वारा चलायें जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की अधिकांश ग्राम पंचायतों में विभिन्न जल स्रोतों एवं तालाबों की साफ -सफाई की जा रही है और पंचायत मद से जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है।
रविवार को समाज सेवी अखिलेश पाण्डेय, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा, जनपद सीईओ राजीव तिवारी, जनपद सदस्य महेन्द्र सिंह भदौरिया, अरूण शेखर त्रिपाठी, उमानिवास मिश्रा, मनोज द्विवेदी, रामजी तिवारी, राजमणि द्विवेदी सहित सैकड़ों लोगों ने ग्राम पटना के प्राचीन तालाब में श्रमदान किये। इस अवसर पर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव तिवारी ने सभी ग्रामवासियों को जल संवर्धन करने की शपथ दिलवाई और कहा कि आज हमारे यहां जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है। उसे ऊपर उठाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
उन्होंने ने कहा कि हम सब जमीन के नीचे से पानी निकालते किन्तु जब तक पानी नीचे है तभी तक ना। इस कारण हम सबको पानी की बचत भी करनी होगी। इस दौरान ऋषिराज मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन ने कहा कि हमारे गांव के प्राचीन तालाब का गहरी करण व सौंदर्यौकरण किया जायेगा और तालाब में जो सरपट है उसको साफ करा कर सुन्दर बनाया जायेगा।
इस दौरान राजकुमारी पांव, सरपंच, हीरामणि पाण्डेय, गोमती प्रसाद मिश्रा, अशोक मिश्रा, युवराज सिंह, नागेन्द्र मिश्रा, शिवेन्द्र कुमार मिश्रा, रजनीश द्विवेदी, शुभम सोनी, रमाकांत मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, श्रीमती निराशा मिश्रा, श्रीमती राजकुमारी कोल, श्रीमती मानवती कोल, शिवशंकर मिश्रा, दीपक पाण्डेय, लवकेश मिश्रा, सुखीनंद विश्वकर्मा, अनुपम मिश्रा, सनी मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, भोला केवट, अभिषेक मिश्रा, राघव प्रसाद मिश्रा, निर्भय द्विवेदी आदि सैकड़ों लोगो ने तालाब के साफ-सफाई में सहभागिता निभाई। प्राचीन तालाबों के जीर्णोद्धार एवं साफ-सफाई हो जाने के बाद निश्चित ही बरसात के दिनों में बारिश होने पर यहां काफी जल भराव होगा और इंशानों के साथ ही जीव-जंतुओं के लिए भी यह उपयोगी साबित होगा।
जन भागीदारी की दिखी अनूठी मिशाल
प्रदेश सरकार द्वारा चलायें जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का क्रियान्वयन सीधी जिले में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल धोटे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्राचीन तालाबों एवं नदियों के साफ-सफाई को लेकर जन भागीदारी की अनूठी मिशाल देखने को मिल रही है। क्षेत्रीय लोग पूरे उत्साह के साथ साफ-सफाई के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उनके द्वारा प्राचीन तालाबों एवं नदियों की सफाई के लिए मलबे को बाहर निकाला जा रहा है। जिससे जल पूरी तरह से स्वच्छ हो सके। कई स्थानों में बड़े पैमाने पर जलाशयों में खरपतवार एवं प्लास्टिक की सामग्री भी मिल रही है जिसको बाहर निकाला जा रहा है। यदि जलाशयों की साफ-सफाई को लेकर इसी तरह जन भागीदारी बनी रहे तो निश्चित ही आने वाले दिनों में इसके सुखद परिणाम सामने आ सकते हैं।