सीधी

SIDHI NEWS : रेत के अवैध परिवहन पर 10 वाहनों पर की गई कार्यवाही

SIDHI NEWS : कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी मझौली आरपी त्रिपाठी के निर्देशन में दिनांक 08.12.2024 को तहसील मड़वास अंतर्गत टिकरी सीधी मुख्य मार्ग पर आकस्मिक जांच के दौरान मात्रा से अधिक/बगैर टी.पी. के रेत
परिवहन करते हुये 10 वाहन पकड़े गए। 9 वाहनों में रेत टी.पी. में अंकित मात्रा से अधिक रेत का परिवहन एवं 01 बगैर टी.पी. के रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। वाहनों का मौके से स्थल पंचनामा, अभिग्रहण पत्रक एवं सुपुर्दगीनामा तैयार किया जाकर पुलिस सहायता केन्द्र टिकरी की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।

Leave a Reply

Related Articles