सीधी

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में ‘विश्व ओजोन दिवस‘ का आयोजन

मानव जीवन के अस्तित्व के लिए ओजोन परत आवश्यक - प्रोफेसर सुनील सिंह

 

 

Sidhi news:  मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशों के अनुपालन तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गीता भारती के मार्गदर्शन में, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के त्रैमासिक कैलेंडर के अनुसार मंगलवार 16 सितंबर को शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में ‘‘विश्व ओजोन दिवस‘‘ का भव्य आयोजन किया गया।

 

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य “सुरक्षित भविष्य – सुरक्षित पृथ्वी” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना और ओजोन परत की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

 

मुख्य वक्ता प्रो. सुनील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ओजोन परत मानव जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए ढाल का कार्य करती है। इसमें छिद्र होने से हानिकारक पराबैंगनी किरणें सीधे पृथ्वी पर पहुँचती हैं, जिससे त्वचा रोग, कैंसर और पर्यावरणीय असंतुलन जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। उन्होंने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने पर विशेष जोर दिया।

 

डॉ. वाहिदुन निशा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि ओजोन परत सुरक्षित नहीं रही, तो मनुष्य ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी, वनस्पतियाँ और संपूर्ण जैवमंडल संकट में आ जाएगा। डॉ. सुरेश तिवारी ने ओजोन परत के क्षरण से उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी खतरों, विशेषकर त्वचा कैंसर और जैव विविधता को होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला।

 

डॉ. भावना नागेंद्र ने सतत जीवनशैली अपनाने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है। यदि हम सामूहिक रूप से प्रयास करें तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण दे सकते हैं।

 

कार्यक्रम में प्रो. बी.एल. सिंह आयाम, प्रो. राजकिशोर तिवारी, डॉ. असलेंद्र जायसवाल, डॉ. रेनू सिंह, श्रीमती सुषमा शुक्ला, डॉ. पंकज सिंघल, मनीष कुमार सोनी, सिद्धनाथ केवट सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और वक्ताओं के साथ संवाद कर ओजोन परत की सुरक्षा के महत्व को गहराई से समझा।

 

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. संदीप कुमार शर्मा और डॉ. गंगा देवी बैरागी ने कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन किया। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Sidhi News: जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 186 आवेदकों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

Leave a Reply

Related Articles