churahat exit poll 2023 live:चुरहट में अजय सिंह को बढ़त
(churahat exit poll)चुरहट विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में अजय सिंह के लिए अच्छी खबर है. चुरहट एग्जिट पोल के मुताबिक अजय सिंह अपनी सीट बचा सकते हैं.बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में चुरहट विधानसभा में अजय सिंह की हार हुई थी.इस बार अजय सिंह को चुरहट विधानसभा में जीत मिलने की संभावना है.
sihavwal exit poll 2023 live:सिहावल विधानसभा में कांग्रेस आगे
(sihawal exit poll)सीधी जिले के सिहावल विधानसभा एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कमलेश्वर पटेल चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं.भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक कमलेश्वर पटेल को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
sidhi exit poll 2023 live केदार ने बिगाड़ा रीति का खेल
(sidhi exit poll )सीधी विधानसभा एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के बागी नेता सीधी विधानसभा के विधायक केदार शुक्ला ने रीति पाठक का खेल बिगाड़ दिया है.एग्जिट पोल के मुताबिक सीधी विधानसभा में कांग्रेस बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है. बता दें की सीधी विधानसभा से भाजपा ने सांसद रीती पाठक को चुनाव मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया था.
Rewa Exit poll 2023 : रीवा जिले का एग्जिट पोल LIVE UPDATE