News

Big boss:बिग बॉस मे लड़ाई एक्टर के सपोर्टर ने एक्ट्रेस पर किया हमला!

Bigboss: बिग बॉस में एक्ट्रेस पर हमला आई चोट!

 

 

 

BIG BOSS: बिग बॉस से जुड़ा एक बहुत ही डरा देने वाला मामला सामने आया है. तमिल बिग बॉस मे कमल हासन होस्ट करते हैं. तमिल एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस तमिल प्रतियोगी वनिता विजय कुमार पर शनिवार रात कथित तौर पर एक व्यक्ति द्वारा हमला करने की खबर ने सबको चौंका दिया. वनिता ने इन दिनों चल रहे बिग बॉस तमिल सीजन 7 मे हिस्सा ले रहे एक्टर प्रदीप एंटनी को रेड कार्ड दिखाए जाने का समर्थन किया था.इसके बाद एक्ट्रेस पर हमला किया गया बताया जाता है कि हमलावर ने खुद प्रदीप एंटनी का समर्थक बताया है.

 

 

तस्वीर हुई वायरल

 

वनिता पर हुआ हमला काफी ज्यादा गंभीर है उन्होंने रविवार को सुबह अपने अकाउंट पर छोटी चेहरे की तस्वीर और आपबीती सुनाई.इसके साथ ही उन्होंने अकाउंट पर ट्वीट किए हैं उन्होंने कहा कि कमल हासन द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी मैं प्रदीप को बाहर करने के लिए जब रेड कार्ड दिखाया गया तो मैंने इसका समर्थन किया. इसके बाद रहस्यमय व्यक्ति ने उन पर हमला किया. तमिल बिग बॉस में प्रदीप को यह कहते हुए शो से बाहर किया गया था कि उनकी वजह से बिग बॉस घर में रह रही महिलाओं की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है.

big boss
big boss

 

बिग बॉस में खड़ा हुआ नया विवाद

 

प्रदीप को इस तरह से बाहर किए जाने पर तमिल बिग बॉस को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया में उन्हें इस तरह से बाहर किए जाने पर लोग आपस में बट गए हैं.वनिता की बेटी जो भी का बिग बॉस साथ में इस तमिल सीजन में घर के अंदर हैं.इसी संबंध जब प्रदीप को बिग बॉस के घर से निकल जाने की बात आई तो बनिता ने समर्थन किया था.इसके बाद उनके साथ यह घटना घटित हुई.

 

Rewa bus accident :रीवा में बस का ब्रेक फेल पेड़ से टकराई बस कई यात्री घायल

Leave a Reply

Related Articles