SEMARIYA election update 2023: सेमरिया से कौन जीता चुनाव? जान लीजिये
Who is winning SEMARIYA Assembly election : abhay mishra or KP TRIPATHI
Who is winning SEMARIYA Assembly election : abhay mishra or KP TRIPATHI
MP SEMARIYA ELECTION NEWS UPDATE 2023: रीवा जिले की हॉट सीट सिमरिया विधानसभा सीट से शुरुआत से ही कड़ी टक्कर रही है। और आपके राउंड तक के केपी त्रिपाठी (KP TRIPATHI SEMARIYA ) और अभय मिश्रा (Abhay Mishra SEMARIYA ) के बीच जमकर कांटे का मुकाबला रहा। आखिरी 18 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा 415 वोटो से चुनाव में आगे थे। यह चुनाव अभय मिश्रा के लिए बेहद खास था । क्योंकि अभय मिश्रा ने इसे अपने प्रतिष्ठा का चुनाव बना लिया था। पहले टिकट के आस में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए , लेकिन टिकट न मिलने पर फिर से कांग्रेस में वापसी करके चुनावी मैदान में थे।
19वां राउंड काउंटिंग बना चर्चा में
आपको बता दे कि पहले सिमरिया विधानसभा में 18 राउंड की काउंटिंग होनी थी, जिसमें अभय मिश्रा 415 वोट से आगे थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 19 राउंड कर दिया गया है बताया गया की अभय मिश्रा ने कुछ
सीटों पर दोबारा काउंटिंग करने की माँग किया था, जिसकी वजह से अब एक राउंड की गिनती और हो रही है।
इसलिए सिमरिया विधानसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है।
एक दूसरे के हैं धुर विरोधी
आपको बता दें कि चुनाव के बीच महिला आदिवासी पर हमला हुआ था, जिसको लेकर रात को धरना देकर केपी त्रिपाठी के समर्थकों के ऊपर अभय मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी भनक लगते ही केपी त्रिपाठी भी थाने पहुंचकर हंगामा किया। इसके अलावा के पी त्रिपाठी सीईओ मारपीट कांड में भी चर्चा में रहे हैं। और उन पर सीईओ के ऊपर हमला करने का आरोप था।
बहुजन समाज पार्टी बनी कारण?
सिमरिया विधानसभा सीट में 18 वें राउंड में 415 वोटो से अभय मिश्रा आगे है। वही बहुजन समाज पार्टी ने 43949 वोट हासिल किये है। ऐसी चर्चा है की बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के वोटो में सेंध लगाई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी मात्र 415 वोट से पीछे है।
Rewa election Result live update : राजेंद्र शुक्ला 7379 वोट से आगे,