सतना

satna news:सतना में शादी समारोह के दौरान चोर ने पार किया लाखों के जेवर

satna news:शादी समारोह में चोर ने लाखों रुपए के जेवर लेकर हुआ फरार

 

 

 

 

mp satna news:सतना शहर में अपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र होटल में चोरी के वारदात का मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक सतना शहर के होटल में शादी समारोह के कार्यक्रम में दुल्हन पक्ष के गहने चोरी हो गए.पीड़ित पक्ष का कहना है कि नगदी सहित 20 लाख रुपए के जेवराज चोरी हुए. चोरी करने वाले व्यक्ति को सीसीटीवी कमरे में दिखाई दे रहा है.

 

क्या है पूरा मामला

 

सतना शहर के कोलगवा थाना अंतर्गत सनसाइन होटल में चोरी का मामला सामने आया है.रीवा रोड स्थित होटल में पन्ना जिले से लड़की पक्ष की ओर से शादी करने के लिए सतना आए हुए थे. लड़की की शादी सतना शहर के कोलगवां क्षेत्र में तय हुई थी. 27 नंबर की रात को दुल्हन साक्षी यादव और दूल्हे प्रकाश यादव वैवाहिक बंधन में बध गए.सुबह के समय दुल्हन पक्ष के लोगों के होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मंडप के पास रखे गए जेबरात चोरी हो गए हैं.

 

पुलिस को दी गई जानकारी

 

वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मंडप में रखे जेवराज चोरी होने के बाद लड़की पक्ष में हड़कंप मच गया. बहुत देर तक जब जेवरात को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जेवरात के बारे में हर किसी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया. जेवरात का पता नहीं चलने पर पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद तत्काल ही पुलिस अपनी टीम के साथ होटल पहुंच गए और मामले की जांच शुरू की गई.

 

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की जांच

 

सतना के कोलगवां थाना टीआई सुदीप सोनी और उनकी टीम ने होटल में मौजूद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किया.फुटेज में सामने आया कि सूट बूट पहने एक लड़का ने जेवराज से भरे बैग को पार कर दिया. बैग में रखे तकरीबन 20 लाख के जेवर नगदी पर किया.सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति की पुलिस पहचान कर रही है. और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पड़ताल कर रही है.

 

 

शादी विवाह समारोह में चोरी की बढी घटनाएं

 

शादी वैवाहिक कार्यक्रमों में यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह की वारदात सामने आई हो.सर्दियों में शादियों की लगन होने की वजह से होटल में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.इस दौरान मौका पाकर चोर लाखों के जेवर और नगदी पार कर देते हैं.शादी समारोह के दौरान वर वधू पक्ष के लोग इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें अपने पैसे और जेवर का ध्यान ही नहीं रहता.जिसके चलते चोरों का काम आसान हो जाता है.अभी हाल ही में रीवा शहर में तिलक के कार्यक्रम में चोरों ने लाखों रुपए पर कर दिए थे. विवाह के कार्यक्रम में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चोरों की गतिविधि को रोकने के लिए बार-बार वधू पक्ष को सावधानी रखना बहुत जरूरी है. जिससे चोरों के मनसूबे कामयाब न होने पाए.

 

satna news:सतना में लव जिहाद का मामला आरोपी के घर दुकान में लगाई आग

Leave a Reply

Related Articles