
Mp satna news:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है. इसके बाद से विरोध और इस्तीफ़ा का दौर जारी हो गया है. नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीएसपी जॉइन कर ली है.यादवेंद्र सिंह मीडिया से बात करते हुए उनका गला भर गया. और वह भावुक हो गए यादवेंद्र सिंह ने कहा कि लंबे समय से कांग्रेस में रहकर उन्होंने सेवा की है.और मेरे साथ पार्टी ने यह किया.मुझे टिकट नहीं दिया गया है इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया.
अजय सिंह का जिक्र करते हुए यादवेंद्र सिंह हुए भावुक
नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता अजय सिंह का जिक्र किया इस दौरान वह भावुक हो गए.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा था कि यदि संभाग में उम्मीदवारों का सही चयन हुआ तो संभाग में 30 में से 24 सीट आएंगी.यादवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस का राइट हैंड था फिर भी मेरे साथ ऐसा हुआ. अजय सिंह से मेरे व्यक्तिगत लगाव हैं मुझे कांग्रेस से टिकट न मिलने पर वह निराश है.
यादवेंद्र सिंह ने कमलनाथ पर साधा निशाना
यादवेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में मैं कमलनाथ को मजा चखाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं यह दावा नहीं कर रहा हूं की कितनी सीटों पर नुकसान पहुंचाऊंगा. लेकिन जिलेभर में कुछ ना कुछ जरूर करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ को बहुत घमंड हो गया है. इस्तीफा देने के बाद भी पार्टी का कोई नेता पूछने नहीं आया. उन्होंने चुनाव की तैयारी के लिए मुझे कह दिया गया था. मैंने इसके लिए सबको फोन भी किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.
Satna News: त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
Satna news:आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत