satna news:सतना रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 8 लाख नगदी के साथ युवक को किया गिरफ्तार
satna news:पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक के पास से नगदी किया बरामद
satna news:मध्यप्रदेश के सतना जिले के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने यात्री के साथ 8 लाख से ज्यादा का कैश बरामद किया है. रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को एक यात्री पर संदेह होने पर तलाशी ली गई.इस दौरान यात्री के बैग में भारी भरकम कैश देखकर जीआरपी की टीम चौक गई. कैश को बरामद कर यात्री से पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले में इनकम टैक्स को भी सूचना दे दी गई है. इस पूरे मामले की जांच जारी है.
गस्त के दौरान जीआरपी ने ली यात्री की तलाशी
गस्त के दौरान जीआरपी ने सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 में यात्री की तलाशी ली गई. इस दौरान 8 लाख से ज्यादा का कैश बरामद हुआ.जब इस भारी भरकम कैश के बारे में यात्री से पूछताछ की गई तो साथ ही पुलिस ने दस्तावेज मांगे. लेकिन उस व्यक्ति के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला.इसके बाद यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग को भी सूचित किया है.यात्री का नाम चंचल परवानी बताया जा रहा है जो की आगरा निवासी है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जीआरपी के अगस्त के दौरान यात्री बैग छिपाने की कोशिश कर रहा था.इसी दौरान गस्त में जीआरपी को संदेश उत्पन्न हुआ.बैग की चेकिंग करने पर जीआरपी चौक गई.इसके बाद यात्री से पूछताछ की गई.दस्तावेज पेश न कर पाने की वजह से पुलिस ने यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Satna news:शिक्षक ने सरकार से लगाई गुहार ‘करवाओ मेरी शादी’
Festival sale 2023:दिवाली के मौके पर सेल में पाए सस्ता बेहतरीन स्मार्टफोन