रीवाविंध्य

Satna news:घोटाले का आरोपी संविदा सब इंजीनियर को कलेक्टर ने सेवा से किया बर्खास्त

 

Mp satna news:घोटाले के आरोप में जेल जा चुके एक संविदा उपयंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों को झूठी जानकारी देने और अपनी जेल यात्रा छुपाने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है उसे टर्मिनेट कर दिया गया है|

क्या है पूरा मामला

कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समन्वयक रोजगार गारंटी सतना अनुराग वर्मा ने जनपद पंचायत अमरपाटन के संविदा उपयंत्री सत्येंद्र पटेल को टर्मिनेट कर दिया है |सत्येंद्र पटेल वर्तमान में जनपद पंचायत रामपुर बघेलान में पदस्थ थे.सतना कलेक्टर ने सब इंजीनियर की संविदा उपयंत्री सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया|

रोजगार गारंटी योजना के तहत संविदा आधार पर बतौर उपयंत्री नियुक्त किए गए सत्येंद्र पटेल पर अमरपाटन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झिन्ना में अनियमिताओं के आरोप लगे थे |जब इसकी जांच कराया गया तो वह दोषी पाया गया था |फिर FIR दर्ज होने पर उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था| संविदा उपयंत्री सत्येंद्र पटेल 23 दिनों तक जेल में बंद रहा लेकिन उसने यह तत्व को छुपा कर रखा था|

उधर न्यायालय कमिश्नर रीवा संभाग में भी झिन्ना पंचायत की अनिमिताओं के तत्व को छुपा कर कमिश्नर कोर्ट को गुमराह किया गया |साथ ही सीईओ जिला पंचायत को लोकायुक्त में जांच वसूली के प्रकरण लंबित नहीं होने का झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर संविदा वृद्धि भी कर ली थी.

 

 

उसके यह सारे कारनामे जो सुर्खियों में छाए तो कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समन्वयक ने संविदा उपन्यत्री की संविदा सेवा से तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया| सोमवार को बर्खास्त उपयंत्री को एक अग्रिम मान देय देते हुए पद से पृथक होने का आदेश दे दिया गया है |

Rewa news:रीवा में जल्द तैयार होगा हवाई अड्डा मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सिलपरा मे कार्यों का लोकार्पण किया

Leave a Reply

Related Articles