भोपालविंध्य

सतना न्यूज़ : सतना में नकली चाँदी की सिल्ली का बड़ा पर्दाफास, कहीं आपकी चाँदी भी तो नकली नहीं!

 

 

Satna news: मध्यप्रदेश के सतना में सर्राफा व्यापारियों को लाखों रुपए की चपत लगाने वाला ठग आखिरकार गिरफ्तार हो गया है। बताया गया कि ठग उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल जबलपुर में अपना बसेरा बनाया हुआ था. और वहां से सतना जाकर नकली चांदी देकर के जेवरात ले जाता था । और अच्छा मुनाफा कमाता था । वह चांदी की सिल्ली में ऊपर नीचे चांदी लगाकर बीच में तांबा डालकर व्यापारियों से ठगी करता था ।

 

 

आरोपी द्वारा लगभग डेढ़ माह पूर्व सतना के हनुमान चौक स्थित सराफा बाजार की अलग-अलग कई दुकानदारों में आया था. यहां से ठग ने 600 -600 ग्राम चांदी की सिल्ली देकर बदले में चांदी के जेवर ले गया था. जब दुकानदारों ने टंच दुकानदारों से चांदी की सिल्ली चेक कराई, तो पता चला ऊपर और अलग चांदी है. लेकिन बीच में पूरी तरह गिल्ट तांबा मौजूद है. शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे जब आरोपी सराफा बाजार के आसपास किसी अन्य दुकानदारों को चांदी की सिल्ली देने जा रहा था. इस दौरान टंच करने वाले दुकानदार विवेक सोनी की नजर इस आरोपी पर पड़ गई. उन्होंने अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

 

भेजा गया जेल

 

नकली चांदी बेचकर व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 318 (4) का मुकदमा पंजीबद्ध कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि इससे पहले भी वह कई व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. आरोपी युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो वर्तमान समय में जबलपुर में रह रहा था.

 

Rewa News : चाउमीन नूडल्स खाने से बच्चे की मौत, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Related Articles