Satna News : प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से हितग्राही महिलायें आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ लाडली बहनें पैसे बचाकर अपने छोटे व्यवसाय को बडा बना रही है। चित्रकूट की आशा देवी यादव भी इसी तरह के हितग्राहियों में शामिल है।
चित्रकूट के परिक्रमा मार्ग में छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाली आशा ने दुकान के लिए फ्रीज खरीदकर अपने व्यवसाय का विस्तार कर लिया है।
आशा देवी यादव बताती है कि मेरे पति संतोष यादव हाथ ठेला से परिक्रमा मार्ग में व्यवसाय करते हैं और मैं भी वही छोटी सी दुकान खोलकर पूजा-पाठ का सामान बेचती हूं। पहले दोनों की कमाई से परिवार का खर्च पूरा नहीं हो पा रहा था। ऐसे में प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना मेरे जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई है। मैंने योजना से मिली राशि को बचाकर एक फ्रीज, नमकीन-बिस्किट तथा चाय बनाने का सामान खरीद लिया है। जिससे अब मैं दुकान में ठण्डा पानी, अन्य पेय पदार्थ तथा चाय-नाश्ता बेचकर अच्छी कमाई कर रही हूं।
आशा का कहना है कि अमावस्या को चित्रकूट मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड होने के कारण एक दिन में ही मैं पूरे महीने का खर्चा निकाल लेती है। मेरे पति की कमाई अब बचत खाते में जाती है। आर्थिक स्थिति में सुधार होने पर आशा देवी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।
Sidhi News : आत्मा परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का किया गया आयोजन