सतना

Satna News : 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगेंगे जरावस्था जन्य स्वास्थ्य शिविर

 

 

Satna News: संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश के 800 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 5 सितंबर को एक साथ जरावस्था जन्य स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी सतना डॉ. नरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि सतना और मैहर जिले के संचालित 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) क्षेत्र में जरावस्था जन्य स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 5 सितंबर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

 

Satna News : 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगेंगे जरावस्था जन्य स्वास्थ्य शिविर

जिला आयुषअधिकारी ने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में उम्र के हिसाब से होने वाली तकलीफ, रोग के साथ ही वृद्ध जनों की देखभाल एवं उनकी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य जागरूकता लाई जाएगी। इसी प्रकार उनके स्वास्थ्यगत मूल्यांकन करते हुए चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। इसके अनुसार सतना और मैहर जिले के जिन 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शिविर लगाए जाएंगे।

 

 

 

उनमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रतापपुर, हाटी, रामस्थान, मढई नागौद, पहाड़ी त्यौधरी, बकिया, करसरा, रहिकवारा, रिछुल, अमदरी, चोरमारी, बरहना, अहिरगांव, भटनवारा, दुरेहा, सतना, चोरहटा, मैहर, बड़ा इटमा, पकरिया, गोरा, खजूरी ताल, खरवाही, कठहा, धनवाही, खरमसेडा, रामगढ़, मिरगौती और नादान आरोग्य मंदिर के नाम शामिल हैं।

Satna News : लाडली बहना योजना की राशि से आशा देवी ने खरीदा दुकान के लिए फ्रीज

Leave a Reply

Related Articles