रीवा

Sariya Rate Today : हफ्ते में दूसरी बार धड़ाम हुए सरिया के दाम,आउट ऑफ़ स्टॉक हुआ सरिया ( Sariya Cement Price Today )

Sariya ka aaj rate kya h?

Sariya Rate Today : For the second time in a week, the prices of the sariya became out of stock.

Sariya Price Today : अगर आप घर बनवाना सोच रहे हैं,
तो आपके लिए जरूरी खबर यह है कि 1 हफ्ते के अंदर दूसरी बार सरिया के दामों में बेतहाशा गिरावट दर्ज की गई है. जिसके कारण दुकानदार स्टॉक करके
कस्टमर को सरिया आउट ऑफ स्टॉक बता रहे हैं.

आपको बता दें कि जहां मार्च महीने में सरिया की कीमत ₹80000 प्रति टन हो गई थी, वहीं इस समय सरिया की कीमत अलग-अलग शहरों में ₹55000 से लेकर ₹60000 प्रति टन तक बताई जा रही है.

Saria price today in MP, Sariya ki kimat MP mein kya hai aaj,

कई जगह सरिया (Sariya Rate Today )के दाम कम होने का फायदा दुकानदार कस्टमर को दे रहे हैं, लेकिन कई जगह देखा जा रहा है कि दुकान में सरिया(Sariya Ka Ret) मौजूद होने के बावजूद सरिया देने से इनकार किया जा रहा है.

Saria price today in Bihar, iron rod price today in Bihar, Sariya ki kimat Bihar Mein Aaj Kya Hai

कुल जमा यह समझ लीजिए, की सरिया (Sariya news)का दाम कम होने के कारण दुकानदारों के पास जो सरिया मौजूद है,उन्होंने उसे स्टॉक कर के रेट बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.

रीवा (Rewa) न्यू बस स्टैंड के पास दिखा यह हाल

Saria price today in Rewa, iron rod price today in Rewa, Sariya ki kimat Rewa mein kya hai aaj

आपको बता दें कि रीवा (Rewa) जिले के न्यू बस स्टैंड के पास स्थित दुकान में जब कस्टमर ने दुकान पर जाकर सरिया (Building Materials) का रेट पूछा, तब दुकानदार ने स्टॉक होने के बावजूद सरिया देने से मना कर दिया..


दुकानदार ने कहा कि अभी हमारे पास सरिया( Sariya) का स्टॉक खत्म हो गया है, जैसे ही एक-दो दिन के बाद आएगा, हम आपको रेट के साथ सरिया (Sariya ) उपलब्ध करा देंगे.

वही रीवा (Rewa) सहित शहडोल,सतना सहित कई जिलों में सरिया के रेट कम होने के बावजूद उसका फायदा ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा है,

और मनमानी तरीके से ऊंचे दामों पर सरिया(sariya Price) कस्टमर को उपलब्ध कराया जा रहा है.

जमाखोरों पर हो बड़ी कार्यवाही

वही सरिया (Sariya Rate) के दाम को लेकर परेशान ग्राहकों ने कहा है कि
सरिया (Sariya Rate In MP) का स्टॉक कर जमाखोरी करने वाले ग्राहकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa News: कलयुगी भाई ने लूट ली अपनी बहन की इज्जत, तार -तार हुआ रिश्ता/

sariya rate today in mp sariya ki kimat tmt sariya in up bihar price aaj ki kimat Iron Rod Price

today Saria price in MP, price today, iron rod price today in MP Bihar Uttar Pradesh CG Paschim Bangal, iron raat ki kimat kya hai, Loha ka rate kya hai aaj MP mein, Bihar mein Loha kya rate, Sadiya ki kimat Madhya Pradesh Uttar Pradesh Bihar mein kya hai,

Leave a Reply

Related Articles