रीवा

Rewa MP Student trapped in ukraine :रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रीवा का मेडिकल छात्र प्रज्ज्वल तिवारी यूक्रेन में फँसा

Rewa MP Student trapped in ukraine :रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रीवा का मेडिकल छात्र प्रज्ज्वल तिवारी यूक्रेन में फँसा

मेडिकल यूनिवर्सिटी से कर रहे MBBS; बोले- कल क्या होगा, नहीं पता

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा गतिरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा।

Russia -Ukraine War Conflict Live Update :

यूक्रेन में भारत के फंसे हजारों छात्रों की धड़कनें बढ़ गई हैं। इनमें रीवा जिले का रहने वाला युवक यूक्रेन में फंसा है।

मीडिया की टीम ने तरनोपिल में फंसे छात्र प्रज्जवल तिवारी से बातचीत की। उन्होंने देश के हालात बयां किया। प्रज्जवल वहां से MBBS कर रहा है। वह रीवा जिले के जवा का रहने वाला है ।

Russia -Ukraine War Conflict

Rewa MP Student trapped in ukraine प्रज्जवल तिवारी ने बताया कि वह जवा तहसील के रामबाग गांव का रहने वाला है। पिता बुद्धि सागर तिवारी गांव में ही हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा प्रज्जवल है।

वह तरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS सेकंड ईयर का छात्र है।

जो करीब 1 साल 3 माह से यूक्रेन में हॉस्टल में रह रहा था। रूस के हमले की चेतावनी से यूक्रेन के हालात खराब हो गए हैं।

मीडिया, दूरसंचार सेवाएं बंद Russia -Ukraine Conflict

वर्तमान समय में चल रहे हालातों को बयां करते हुए कहा कि यूक्रेन सरकार ने हमले के डर से टेलिकॉम और इंटरनेट सर्विसेज ठप हैं। मीडिया बैन है।

देश की पब्लिक परेशान न हो, इसलिए ऐसे कदम उठाए गए हैंं। हम लोग अपने लोगों से बात तक नहीं कर सकते। सिर्फ वॉटसएप काॅलिंग से काम चला रहे हैं। अब कल क्या होगा, कोई नहीं जानता।

Deep Sidhu Death In Road Accident पंजाबी मशहूर एक्टर दीप सिध्दू की सड़क हादसे में मौत

Delhi news : Kisan Protest के दौरान सुर्खियों में आये पंजाबी एक्टर दीप सिदद्दू (Deep Sidhu) की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई है ।

Deep Sidhu death in Road Accident

पुलिस के मुताबिक उनकी स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जा टकराई थी। उनको तुरंत खरखोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि सिद्धू दिल्ली से पंजाब के भटिंडा जा रहे थे। वह जिस एसयूवी में यात्रा कर रहे थे, वह आज रात साढ़े नौ बजे एक ट्रक से जा टकराई। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

Deep Sidhu death in Road Accident

Rewa News: रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का बड़ा आदेश, इन कर्मचारियों का रुकेगा वेतन.. मचा हड़कंप

सीधी से वैलेन्टाइन डे के दिन दिल दहला देने वाली घटना Sidhi News : नाबालिक का अपहरण कर किया दुष्कर्म, फिर जहर देकर हुई हत्या!.. जानिए कैसे हुआ ये सब

Leave a Reply

Related Articles