Madhyapradesh rewa accident news : मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है पूरा मामला, तेज रफ़्तार बना दुर्घटना का कारण
Madhyapradesh Rewa News Accident Hindi:मध्यप्रदेश के रीवा(Rewa) जिले में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है , जहाँ पर बाइक सवारों के परखच्चे उड़ गए है ।
इस वक्त की मध्य प्रदेश (Madhyapradesh ) के रीवा(Rewa) से बड़ी खबर मनगवां थाना अंतर्गत गंगेव पुलिस चौकी अंतर्गत गोंदरी नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटना आपस में आमने-सामने दो बाइक टकराई।
बाइक में 5 लोग सवार मौके में तीन लोगों की मौत दो गंभीर
संजय गाँधी अस्पताल में किया गया भर्ती (Rewa Sanjay Gandhi Hospital )
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों को संजय गांधी अस्पताल(Rewa SGMH ) भेजा गया गंगेव पुलिस चौकी प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि रॉन्ग साइड से एक बाइक आ रही थी…
तेज रफ़्तार बाइक टकराई
दोनों बाइक में मिलाकर 5 लोग बैठे हुए थे सभी की उम्र 20 से 30 साल के अंदर की बताई जा रही है तेज रफ्तार होने के कारण सीधे टक्कर हो गई जिससे कि तीन व्यक्ति की मौके में ही मौत हो गई इस घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे (Rewa bike accident ) का एक हिस्सा जाम रहा बताया जाता है कि घायलों की पहचान करने के लिए पुलिस जुटी हुई है इस घटना के बाद यहां हड़कंप मच गया।
ALSO Rewa Crime :रीवा में बछिया के साथ दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज
MP News :कलयुगी पुत्र ने पिता को पेट्रोल से जिंदा जलाया, ये था विवाद