Viral videoरीवा

Rewa Bagheli Song: बघेली लव सांग “लाल बिंदिया” ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही मिला दर्शकों का अपार समर्थन

(Bagheli Love Song
Lal Bindiya)

Rewa News MP (रीवा न्यूज़ ) रीवा(Rewa) जिला ही नहीं पूरे विंध्य में इन दिनों बघेली गाना(Bagheli Song) और बघेली कॉमेडी वीडियो का खूब क्रेज है। बहुत कम समय में बघेली कलाकारों ने अपने अदाकारी के दम पर बघेली वीडियो और गानों के लाखों दर्शक तैयार कर लिए है.


रीवा के कलाकारों द्वारा निर्मित बघेली वीडियो और गानों पर लाखों व्यूज जाते हैं, और बघेली कलाकार भी अपनी कलाकारी के दम पर लाखों रुपए कमा रहे हैं, और रोजगार भी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि बघेली कलाकार सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं अपितु सामाजिक मुद्दों को भी अपने वीडियो के माध्यम से दिखाते रहते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

मनीष पटेल रीवा यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ गाना(Youtube Manish Patel Rewa)

लाल बिंदिया जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे , उनका वह इंतजार खत्म हुआ और बघेली गाना लाल बिंदिया- जो मनीष पटेल रीवा यूट्यूब चैनल बैनर तले रिलीज हुआ है,

आपको बता दें इस बघेली गाना को भोजपुरी एवं बघेली के मशहूर गायक सुधीर पांडे एवं भोजपुरी में तहलका मचाने वाली सुपरस्टार भोजपुरी गायिका शिल्पी राज जी ने आवाज दी है.

बघेली कलाकार मनीष पटेल रीवा (Manish Patel Rewa) ने बताया उनके चैनल में बघेली समाजिक वीडियो , हास्य वीडियो के अलावा बीच – बीच में दर्शकों को मनोरंजन के लिए वह गाने भी लाते रहते हैं |

उन्होंने यह भी बताया की कलाकारों में हुनर की कमी नहीं लेकिन कम संसाधन होने के कारण कोई बड़ा प्रोजेक्ट मे कार्य नहीं कर पाते हैं.

लेकिन वह पूरा प्रयास करते हैं वह दर्शकों को भरपूर आनंद दिला सकें,

आज उनके चैनल मनीष पटेल(Manish Patel Rewa, Bagheli ) रीवा बैनर तले बघेली लव सॉन्ग लाल बिंदिया रिलीज हुआ है, उम्मीद है जिसे दर्शक बहुत सारा प्यार आशीर्वाद देंगे.

ये कलाकार रहे शामिल

इस गाने मे गायक सुधीर पांडे(Singar Sudhir Pandey ) , गायिका शिल्पी राज(Shilpi Raj) , डायरेक्टर शुभम पटेल , असिस्टेंट डायरेक्टर आशु दुबे , लिरिक्स सुधीर पांडे , म्यूजिक डायरेक्टर बब्बर एंड विष्णु अभिनय किए हैं.

मनीष पटेल (Manish Patel Rewa), अमृता सिंह , शुभम , प्रियांशु संजय , आदर्श मिश्रा , डी ओपी शरद सिंह , असिस्टेंट डीओपी राकेश पटेल , प्रवीण पटेल सहयोगी गणेश प्रसाद पटेल आकाशवाणी कलाकार , अंकित पटेल , प्राप्ति तिवारी , प्रदीप शुक्ला अमित पटेल छोटू , पुष्पेंद्र पटेल , विनय पटेल , रितू पांडे , मानसी कुशवाहा चंचल पटेल एवं अन्य कलाकार जिन्होंने अच्छा सहयोग किया है.

बघेली कलाकार मनीष पटेल ने कहा है कि ऐसे ही विंध्य की जनता अपना प्यार आशीर्वाद बनाए रखें ताकि कलाकार आगे भी ऐसे ही वीडियो लाते रहे ।

ALSO READ THIS ARTICLES

बिग ब्रेकिंग :Shilpi Raj MMS Leak: मशहूर सिंगर का बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेट वीडियो लीक, देखिए/

रीवा ब्रेकिंग :पटवारियों के बाद भ्रष्ट और लापरवाह दो जनपद CEO हुए निलंबित.. कार्यवाही के बाद जिले भर में मचा हड़कंप… जानिए क्या है पूरा मामला/

Rewa Bagheli Song: Bagheli Love Song “Lal Bindiya” rocked YouTube

#manish patel rewa youtube, bagheli love song,

Leave a Reply

Related Articles