Rewa viral video news today : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यातायात पुलिस से झगड़ते हुई महिला देखी जा रही है, बताया गया कि यातायात नियमों का पालन ना करने पर पुलिस ने महिला की बाइक का चालान कर दिया था,जिसकी वजह से महिला बीच सड़क भड़क गई, और यातायात पुलिस से ही जोरदार हंगामा करने लगी । आपको बता दें कि महिला की बाइक को पुलिस ने क्रेन में लोड कर दिया था , जिसके बाद महिला ने भद्दी भद्दी गालियां भी यातायात पुलिस को दिया.
आपको बता दें कि सिरमौर चौराहे में महिला ने घंटों तक यातायात पुलिस से उलझती रही,महिला ने आसपास खड़े लोगों को भी कई गालियां दी, आपको बता दें कि नो पार्किंग में खड़ी बेटे की गाड़ी को पुलिस वालों ने क्रेन में उठा लिया था, जिसकी वजह से महिला भड़क गई । इतना ही नहीं हंगामा करते हुए पुलिस वालों से झूमा झटकी करने का भी प्रयास किया ।
सोमवार को सिरमौर चौराहे में हंगामा
आपको बता दें कि सोमवार को सिरमौर चौक में SI शिव नरेश तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी पता चला कि दो युवक मोटरसाइकिल में स्टंट कर रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस ने मोटरसाइकिल को क्रेन में उठा लिया, इसी बीच महिला पहुंची,और पुलिस वालों से झगड़ने लगी । और बाइक को छुड़वा लिया।
स्थानीय लोगों ने किया पुलिस की मदद
उसके बाद हंगामा देख स्थानीय लोग मौके पर
जमा होने लगे, लेकिन महिला अभद्रता के साथ साथ गाली गलौज में उतर आई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों बाइक को जप्त कर क्रेन में लोड करवा दिया।
महिला के खिलाफ 353 का मामला दर्ज
आपको बता दें कि अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया है कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोपी महिला के खिलाफ
अमहिया थाने में 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । और मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है.महिला समान थाना क्षेत्र की निवासी है। मामला दर्ज हो जाने की बाद अब महिला को पुलिस वालों से अभद्रता महंगा पड़ रहा है ।
One Comment