रीवा न्यूज़ : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में खराब सड़कों की वजह से बरसात में ग्रामीण क्षेत्रों में काफी दिक्कतें हो रही है. इमरजेंसी पड़ने पर घर से मेन रोड तक लाने में मरीज को खाट का सहारा लेना पड़ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की जमकर खिल्ली उड़ रही है, और सरकार के दावो की हकीकत सामने आ रही है।
स्थानीय निवासी भानू प्रताप ने बताया कि बारिश के मौसम में पगडंडी रास्ता पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो जाता है। खेत में काम करते वक्त राम नरेश हरिजन निवासी सोहागी की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें पेट में तेज दर्द महसूस हुआ। देखते ही देखते हालत गंभीर हो गई। जब उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई तो हाईवे से गांव तक की सड़क पूरी तरह से कीचड़ युक्त थी। जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल था। ऐसे में स्थानीय लोगों ने मरीज को खाट में लिटाया। मरीज को 1 किलोमीटर तक पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जहां से अस्पताल ले जाया जा सका। उन्होंने बताया कि अच्छी सड़क के आभाव में बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर किसी को तत्काल इलाज की जरूरत हो, ऐसी स्थिति में एक-एक मिनट काफी महत्वपूर्ण होता है। लेकिन इस सड़क से तो अस्पताल पहुंचने में ही घंटों लग जाएंगे।
पूरे मामले को लेकर जनपद सीईओ राहुल पांडे ने कहा है कि सोहागी क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो की दुखद है. प्रशासनिक स्वीकृत मिलने के बाद जल्द ही रोड का निर्माण कराया जाएगा।
Rewa news: रीवा में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से कर दिए लाखों के जेवर पार