रीवा

REWA TO BHOPAL TRAIN : सप्ताह में दो दिन चलेगी भोपाल-रीवा-भोपाल ट्रेन

REWA TO BHOPAL TRAIN  NEWS : भोपाल-रीवा नई रेल सेवा की स्वीकृत मिलने पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और प्रदेश महामंत्रीति भगवान दास सबनानीका मऊगंज जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र मिश्राने जताया  आभार

भारतीय जनता पार्टी मऊगंज जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र मिश्रा नेमें भोपाल-रीवा के बीच नई रेल सेवा की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्लाएवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री विधायक भगवान दास सबनानी. रीवा सांसद जनार्दन मिश्राके प्रति आभार

 

Rewa railway station news

व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र की जनता इस रेल सेवा की लंबे समय से मांग करती रही है। जिसकी पूर्ति होने से पूरा क्षेत्र खुशी की अनुभूति कर रहा है श्री मिश्रा ने आग्रह किया कि आने वाले समय में ट्रेन भी रेवांचल की तरह नियमित प्रतिदिन कर दी जाए रीवा के लोगभोपालमे बड़ी संख्या 4 लाख से अधिक लोग  रहते है। वर्तमान में भोपाल और रीवा के बीच केवल रेवांचल एक्सप्रेस ही सीधी रेल सेवा उपलब्ध है, जिसमें रिजर्वेशन मिलने में दो-दो महीने लग जाते हैं। ऐसे में रेवांचल एक्सप्रेस के अलावा एक और रेल सेवा की मांग लंबे समय से की जाती रही है। जिसकी घोषणा से पूरे विंध्य क्षेत्र में जश्न का माहौल है और सभी में खुशी का वातावरण हैँ

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि रेल मंत्री जी ने पत्र के साथ रेल सेवा (REWA TO BHOPAL TRAIN  )का शेड्यूल  है। इसके अनुसार यह रेल सेवा 2 अगस्त से प्रारंभ होगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.30 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन प्रातः 8.05 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात्रि 11 बजे चलेगी तथा प्रातः 9.15 बजे भोपाल पहुंचेगी।

Leave a Reply

Related Articles