MP REWA WHEAT UPARJAN NEWS TODAY
MP REWA UPARJAN NEWS TODAY : मध्य प्रदेश के रीवा के किसानों के लिए गेहूं उपार्जन को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी ने महत्वपूर्ण खबर साझा किया है । आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल की दर से इस वर्ष गेहूं का उपार्जन किया जाएगा।
रीवा में गेहूं का उपार्जन निर्धारित केंद्रों में पूर्व की भांति 1 अप्रैल से 15 मई तक किया जाएगा ।
गेहूं के उपार्जन में सहकारी समितियों के साथ-साथ स्व सहायता समूह की सम्मिलित रहेगी ।
इस संबंध में रीवा जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि किसानों को खरीदी के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। पंजीकृत किसान उपार्जन केन्द्र का स्वयं चयन करके दिन एवं समय का स्लॉट ऑनलाइन बुक करेंगे। बता दें की इसकी के आधार पर किसानों से गेंहू का उपार्जन किया जाएगा। जिन खरीदी केन्द्रों में स्लॉट बुक नहीं होंगे वहाँ से किसानों को एसएमएस से खरीदी की सूचना दी जाएगी।
किसी भी व्यक्ति को कर सकते हैं नामित
आपको बता दें कि जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गेंहू देने के बाद
उपार्जन का सत्यापन भी किया जाएगा. जिसके लिए केंद्र में ही व्यवस्था की गई है.
सभी किसानों को बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर खरीदी का बिल जारी किया जाएगा. अगर किसान वृद्ध या शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है तो वह किसी व्यक्ति को नामित करके अपना यह उपार्जन करवा सकते हैं।
सत्यापन की व्यवस्था पंजीकृत मोबाइल में भेजे गए ओटीपी और बायोमेट्रिक डिवाइस से की जाएगी ।
48 से 72 घंटे के बीच होगा भुगतान
जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी खरीदी केंद्रों में बायोमेट्रिक उपकरण लगाए जाएं, जिससे किसानों को कोई भी दिक्कत न आये । पंजीकृत मोबाइल नंबर से खाता भी जुड़ा होना चाहिए.
आधार लिंक बैंक खाते में किसानों के उपार्जन के 48 से 72 घंटे के बीच भुगतान किया जाएगा ।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के आधार पर साफ सुथरा गेहूं खरीदी केंद्र पर खरीदा जाएगा, अमानत गेहूं खरीदने वाले केंद्र प्रभारियों तथा समितियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
अनाज को साफ करने का खर्च किसान द्वारा वहन किया जाएगा ।
ALSO Rewa Hanumana News : रीवा में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश
2 Comments