रीवा

Rewa Teonthar Election result 2023: सिद्धार्थ तिवारी त्योंथर से हुए विजयी

MP REWA Teonthar ELECTION result 2023: कड़ी टक्कर के बीच जीते सिद्धार्थ तिवारी 'राज '

 

 

MP REWA TEONTHAR ELECTION RESULT (Teonthar se kaun jeeta) : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के नाती सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी रामा शंकर से 4881 वोटो के अंतर से चुनाव जीत गए है।


शुरुआती रुझान में हो गए थे पीछे

आपको बता दें कि शुरूआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी रमाशंकर पटेल से पीछे चल रहे थे। लेकिन बाद के कई राउंड के बाद 4881 वोट से चुनाव जीत गए हैं ।

सिद्धार्थ तिवारी ने चुनाव जीतने के बाद दिग्विजय पर कसा तंज

भाजपा में शामिल हो जाने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था की सिद्धार्थ बहुत बड़ी गलती कर गया है, जिसके जवाब में सिद्धार्थ तिवारी ने कहा है कि बड़े बूढ़ों का सम्मान करते है, उनकी बातों का बुरा नहीं मानते हैं।

जीत के बाद सिद्धार्थ तिवारी को सोशल मीडिया सहित हर जगह बधाइयों का तांता लगा है।

Mauganj election result 2023: बुरी तरह हारे कांग्रेस के बन्ना, प्रदीप प्रटेल हुए विजयी

 

Rewa Teonthar Election result 2023:
MP MAUGANJ ELECTION NEWS : BJP WIN THE MAUGANJ ASSEMBLY ELECTION

MP MAUGANJ ELECTION NEWS 2023 : मऊगंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप पटेल 70119 वोट पाकर विजयी हो गए है। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वत थे पर प्रदीप पटेल ने बाजी मार ली है। नया जिला बनाने का मुद्दा मऊगंज में छाया हुआ था, जिसे प्रदीप पटेल के विधायक रहते बनाया गया , उसी का परिणाम है कि प्रदीप पटेल को मऊगंज की जनता ने फिर से जन प्रतिनिधि चुना है।

SUKHENDRA सिंह बन्ना को 62945वोट मिले है।

Rewa Sidhi Election result 2023: रीवा सीधी सहित 200 सीटों के रुझान आये सामने

Leave a Reply

Related Articles