रीवा

अमेरिका से विंध्य की लोकप्रिय कवयित्री स्नेहा त्रिपाठी को मिली मदद

रीवा जिले के रहने वाले है राजकुमार पाण्डेय, वर्तमान में अमेरिका (USA) के कैलिफोर्निया में है निवास रत

 

Sneha Tripathi Rewa Accident news: विंध्य की लोकप्रिय कलाकार स्नेहा त्रिपाठी की तबियत में अब सुधार हो रहा है. समाजसेवी व्यक्तियों और संगठनों ने इलाज में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
आपको बता दें की ड्यूटी से घर लौटते समय रास्ते में स्नेहा त्रिपाठी का एक्सीडेंट हो गया था, और 4-5 दिन बाद कोमा से बाहर निकली है.

अपने विंध्य रीवा जिला की गायिका एवं राष्ट्रीय कवि स्नेहा त्रिपाठी को एक्सीडेंट हो जाने के कारण बीते कई दिनों से भगवती हॉस्पिटल पीटीएस चौराहा रीवा में भरती हैं, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर डाली गई थी। तो अपने मध्य प्रदेश के रीवा जिला के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम बरेती खुर्द के निवासी पंडित सत्यनारायण पाण्डेय जी के सुपुत्र एवं प्रमोद पाण्डेय जी के बड़े भाई राजकुमार पाण्डेय कैलिफोर्निया अमेरिका (USA) में निवास रत हैं।

 

 

 

वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं देखते रहते हैं। वह अपने भारतवर्ष एवं मध्य प्रदेश रीवा जिला के लोगों को देखते हैं एवं लोगों से बात करते रहते है। कोई दिक्कत परेशानी देखते है.

तो सहयोग करने का प्रयास करते रहते है। एवं कोई भी धर्म कर्म का कार्य हो तो बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहते हैं और अमेरिका में रहकर वो इलाज में सहयोग राशि प्रदान किए।

 

ऐसे हमारे रीवा जिला एवं जवा तहसील के सुपुत्र उस पिता के गौरव की बात है। उस परिवार की गौरव की बात है। उस गांव की गौरव की बात है।की वो अमेरिका मे भी रह कर लोगों की मदद करते रहते है।

Leave a Reply

Related Articles