मध्यप्रदेशरीवासीधी

REWA SIDHI NEWS: Manya Pandey honored by Sahitya Akademi

साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दबे हुए शामिल  

रामनगर मैहर में आयोजित हुआ पंडित रामदयाल पयासी स्मृति समारोह

MP REWA SIDHI NEWS : सीधी : साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा विंध्य के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार एवं कवि पंडित स्व. रामदास पयासी स्मृति समारोह का आयोजन साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दबे के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. यूबीएस परिहार, पंडित सुरेश शुक्ला, अरुण पयासी बघेली बांधव, अनिल आयान की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

MANYA PANDEY SIDHI

 

जिसमें साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दबे के द्वारा देश की सबसे छोटी लोकगायिका विंध्य की बेटी मान्या पाण्डेय को साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विधि मैरिज गार्डन रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में अरुण कुमार पयासी द्वारा सम्पादित पंडित स्व. रामदास पयासी का अमर साहित्य भाग 1 एवं देविन के दीन आंखी भाग 2, जीवन एक संग्रह रचनाकार डॉ. एनपी तिवारी, मैथिली विरह गरुणाधीश की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

 

 

इस दौरान साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दबे ने कहा कि बघेली साहित्य और कला संस्कृति राजवंश से चली आ रही है। अब उसे काफी पहचान मिली है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ऐसे सभी ख्याति प्राप्त साहित्यकारों के स्मृति में जगह-जगह समारोह का आयोजन कर रही है। जिससे हमारे साहित्य एवं साहित्यकारों को नया आयाम मिल सके।

 

 

उन्होने कहा कि आम सोशल मीडिया का जमाना आ गया है। आज के युवा अपनी पुरानी परंपरागत साहित्य एवं कला संस्कृति के प्रति रुचि नहीं लेते, लेकिन हमें इस बात की काफी खुशी है कि विंध्य की बेटी मान्या पाण्डेय अपने बघेली लोकगीतों को पूरे देश में फैलाने का काम कर रहीं हैं।

 

 

अगर किसी तरह युवा पीढ़ी अपनी कला संस्कृति और साहित्य कला को आगे बढ़ाने का काम करेगी तो निश्चित रूप से हजारों वर्ष पुराना हमारा साहित्य आगे बढ़ता रहेगा। उक्त समारोह के दूसरे सत्र में विंध्य के बघेली कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया। तत्पश्चात स्व. पंडित रामदास पयासी की स्मृति में आयोजित व्याख्यान एवं रचना पाठ कार्यक्रम के संयोजक अरुण पयासी बघेली बांधव के द्वारा कार्यक्रम में आए विंध्य क्षेत्र के समस्त साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के भारी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Related Articles

CLOSE X