रीवाविंध्य

Rewa rewa:रीवा में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की दबिश गलत काम होने का था शक

 

Mp rewa news:रीवा शहर के समान थाना अंतर्गत नेहरू नगर के एक मकान में सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को मिली जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की मौके पर दो युवतियों और दो महिलाएं मिली

 

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने की जांच

 

सिविल लाइन थाना प्रभारी मिथिलेश यादव और महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने जांच की शुरुआत की |मौके पर दो युवतियाँ और दो महिलाएं मिली जबकि कोई पुरुष नहीं मिला| सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी का इस मामले में कहना है कि शनिवार को मकान के संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी आई अधिकारी द्वारा टीम बनाकर के दबिश दी गई| जिस मकान में छापा मार कार्रवाई की गई है |वह घर नेहरू नगर में किसी सक्सेना जी का है सक्सेना जी का परिवार सहित भोपाल में रहते हैं|

 

 

यूतियों से की गई पूछताछ

 

युवतियों से की गई पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दो महिलाएं किराए से रहती हैं जबकि दो युवतियां बाहर से आई है ऐसे मोहल्ले वालों को संदिग्ध वीडियो की होने की जानकारी मिली जिसके कारण पुलिस को खबर दी गई।

Rewa LOKAYUKT : रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 50000 की रिश्वत लेते प्रिंसिपल गिरफ्तार

Rewa News : रीवा Commissioner ने दिया मऊगंज कलेक्टर क़ो आवश्यक दिशा-निर्देश

Related Articles