Rewa opinion poll 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में सभी पार्टी गांव से लेकर शहर तक जोर लगा रही हैं. इन सबके बीच एक चैनल के द्वारा यूट्यूब में रीवा विधानसभा सीट के लिए किए गए सर्वे में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. किए गए ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक रीवा विधानसभा सीट से राजेंद्र शुक्ल पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजेंद्र शर्मा इस सर्वे के मुताबिक आगे चल रहे हैं.सर्वे के मुताबिक जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
सर्वे मे राजेंद्र शुक्ला हुए पीछे
सर्वे में रीवा में राजेंद्र शुक्ला को 45% समर्थन मिला है . जबकि कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र शर्मा को 55 फ़ीसदी समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस के लिए रीवा से बड़ी खुशखबरी वही भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला के लिए एक बड़ा झटका है. हम आपको बता दें कि पोल मे 14000 लोगों ने इस सर्वे में भाग लिया. बता दे के राजेंद्र शुक्ला बीजेपी से चार बार के विधायक रह चुके हैं हाल ही में उन्हें मध्यप्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री भी बनाया गया.
रीवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगी टक्कर
ओपिनियन पोल की माने तो रीवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटेदार टक्कर होने की संभावना है. सर्वे में कांग्रेस के प्रत्याशी इंजीनियर राजेंद्र शर्मा बढ़त बनाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन राजेंद्र शुक्ला उनसे ज्यादा पीछे नहीं है. ऐसे में चुनाव के परिणाम किसी के भी पक्ष में आ सकते हैं. हम आपको बता दें कि 17 नवंबर को मध्यप्रदेश मे वोटिंग होंगी. जबकि चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.
आमतौर पर बड़े चैनलों के द्वारा किए जाने वाले सर्वे का सैंपल साइज बहुत छोटा होता है। लेकिन इस सर्वे में 14000 से ज्यादा लोगों ने वोट दिया है, जिसको कोई भी पार्टी झुठला नहीं सकती है।
आम आदमी पार्टी के दीपक सिंह को झटका
पहले निकाय चुनाव सहित लोकसभा में चुनाव लड़ चुकी आम आदमी पार्टी के लिए खतरे की घंटी दिखाई दे रही है, आम आदमी पार्टी रीवा से उम्मीदवार दीपक सिंह लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं, इसके अलावा सोशल मीडिया सहित कई जगह विज्ञापन चला रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें कोई सफलता मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। लोगों को अंदाजा है कि दीपक सिंह की जमानत भी जब्त हो सकती है ।
विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है , पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जहां रीवा जिले की 8 विधानसभा सीटों में जीत दर्ज का इतिहास बनाया था , वहीं इस बार आठो विधानसभा में जीत दर्ज करना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।
कहां जा रहा है कि टिकट वितरण के बाद गुढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति अच्छी नहीं है, इसी तरह मनगवां में भी
कई बार विधायक रहे पंचू लाल प्रजापति ने बीजेपी से बगावत करके चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बीजेपी में बगावत के बाद कांग्रेस के लिए रास्ता साफ हो रहा है।
फिलहाल विधानसभा चुनाव 2023 लगातार दिलचस्प होता जा रहा है , अब देखना होगा कि प्रदेश की जनता किसके सिर जीत का सेहरा सजाती है।
rewa lokayukt action:लोकायुक्त ने पटवारी को 5000 की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार