रीवा

Rewa News :रीवा में चाकू घोपकर छात्र की हत्या का वीडियो आया सामने

Rewa Murder News : आधा दर्जन छात्रों ने युवक को घेरकर मारा, जान की भीख मांगता रहा युवक

Rewa murder video today : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में टीआरएस कॉलेज के छात्र की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में हत्या कर दी गई।

छात्र को घायल अवस्था में एंबुलेंस के माध्यम से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका, मामले में तीन नाबालिग शामिल है ।

वर्चस्व को लेकर हुई जंग

घटना के संबंध में बताया गया है कि वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच आपसी संघर्ष देखने को कई दिनों से मिल रहा था, जहां पर पहले मोहित ने अपने गैंग के साथ मारपीट किया था ।

उसी का बदला लेने के लिए अंकित अपने गुट के छात्रों के साथ उसे किले के पास घेराबंदी करके घेर लिया. और चाकू से हमला कर दिया ।

आनन-फानन में घायल अवस्था में रीवा भेजा गया, चौकी से ही मोहित बेहोश अवस्था में था ।

जहां इटौरा बाईपास पहुंचते ही उसकी मौत हो गई ।

रेप का आरोपी रह चुका था मोहित


मोहित रेप का आरोपी रह चुका था। उसके खिलाफ मनगवां थाने में 376 का अपराध दर्ज था। सजा से बचने के लिए उसने उसी लड़की से शादी कर ली थी। शादी चार-पांच महीने पहले ही की। लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मोहित रीवा के टीआरएस कॉलेज का छात्र था। बीए सेकंड ईयर में था।

6 आरोपी गिरफ्तार, दो बाल अपचारी कोर्ट में पेश


गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया, 7 आरोपियों के खिलाफ केस किया है। छात्र की मौत होने के बाद 302 की धारा बढ़ाई है। शशिकांत उर्फ पंडित तिवारी (18) पुत्र कृष्णाकांत तिवारी, हरिओम सेन (22) पुत्र मोतीलाल सेन, रहीश पटेल (18) पुत्र प्रदीप पटेल (तीनों निवासी मदरी) समेत तीन बाल अपचारी पकड़े गए हैं। अंकित फरार है। दो बाल अपचारियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

ALSO Rewa Rojgar Mela News Today : रीवा में लगेगा रोजगार मेला

Related Articles